सोहनलाल वैष्णव. बोरुन्दा (जोधपुर)
अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड यूनिट बिरला व्हाइट की राजश्री लाइमस्टोन माइंस नंबर 1 और माइंस नंबर 2 में भारतीय खान ब्यूरो अजमेर के तत्वावधान में 14 सितंबर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इसके अंतर्गत राजश्री लाइमस्टोन माइंस नंबर 1 और माइंस नंबर 2 तथा आसपास के गांवों में स्वच्छता ही सेवा अभियान चलाया जा रहा है। माइंस के अधिकारियों द्वारा बासनी एवं धनापा स्थित सरकारी विद्यालयों में छात्रों के लिए विशेष स्वच्छता जागरूकता सेशन का आयोजन किया गया। बिरला व्हाइट के माइंस विभाग के द्वारा छात्रों को स्वच्छता की विशेष जानकारी दी गई। इसके अलावा आसपास के गांवों में भी स्वच्छता अभियान चलाया गया है। बिरला व्हाइट के माइंस विभाग के द्वारा स्वच्छता के लिए उठाए जा रहे विभिन्न कदमों की जानकारी दी गई।
