पंकज जांगिड़. जोधपुर
सिरोही समाज के मीडिया प्रभारी राजेन्द्र कुमार शाह ने बताया कि सिरोही समाज की नई कार्यकारिणी की प्रथम बैठक सुरेश गोयल की अध्यक्षता मे पावटा बी रोड के समर्थ नगर में सम्पन्न हुई। इसमें मुख्यतः समाज का स्थापना दिवस मनाने, पक्षियों के लिये परिण्डे वितरित करने, वृद्धजनों का सम्मान एवं समाज की मेधावी प्रतिभाओं को प्रोत्साहन देने संबंधी विस्तृत विचार विमर्श हुआ। बैठक में संरक्षक केएल जैन, उपाध्यक्ष कुलदीप शाह, सचिव नीता जैन गेमावत, सह सचिव अनिल मोदी, कोषाध्यक्ष धनपाल मेहता एवं कार्यकारिणी सदस्य महेश ओझा, गोपाल कुमावत, वशिष्ठ सिंघी, शैलेश सिंघी, रितेश मरडीया व जयप्रकाश भारद्वाज उपस्थित रहे।
