पंकज जांगिड़. जोधपुर
सूरसागर, गांव गेंवा, कनावतों का बास स्थित श्री काहवा गोगाजी महाराज धाम एवं श्री नागेश्वर महादेव मंदिर में क्षेत्रवासियों व शिव भक्तों के सहयोग से धाम की गादीपति व कथा वाचक साध्वी सीमा किशोरी महाराज के श्रीमुख से “एक लौटा जल सारी समस्या का हल” भावार्थ के साथ आयोजित हो रही कथा पांचवें दिन सुबह रुद्राभिषेक हुआ, जिसमें अनेक भक्त शामिल हुए। कथा के दौरान साध्वी सीमा किशोरी महाराज ने शिव विवाह का प्रसंग सुनाया। रीति-रिवाज से शिव-पार्वती का विवाह हुआ, जिसमें भूत-भूतणियों के साथ धूमधाम से बारात निकाली गई, जिन पर मंगल गीतों के साथ भक्तों ने नृत्य किया। साथ ही बिल्व पत्र का महत्व बताया, माता पार्वती का जन्मोत्सव मनाया और श्री राधाकृष्ण की झांकी के साथ फागोत्सव मनाया व पुष्प होली खेली।
