Explore

Search

Friday, April 18, 2025, 3:13 am

Friday, April 18, 2025, 3:13 am

LATEST NEWS
Lifestyle

जिला कलेक्टर ने किया सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट एवं नालों का निरीक्षण

Share This Post

व्यवस्थाओं का लिया जायजा, अधिकारियों को कार्य शीघ्र पूर्ण करने के दिए निर्देश
राइजिंग भास्कर डॉट कॉम. जोधपुर 
जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल ने बुधवार को शहर के आरटीओ व भैरव नाले, सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट उचियारड़ा, विवेक विहार व बासनी बेंदा का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने संबंधित विभागीय अधिकारियों से नाले एवं सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट की वास्तविक स्थिति, निर्माण संबधी चल रहे कार्य की प्रगति, जल निकासी की प्रक्रिया, यूटिलिटी सिफ्टिंग सहित अन्य जानकारी प्राप्त कर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने कहा कि सभी संबंधित विभाग आपसी समन्वय से कार्यों को शीघ्र पूर्ण करवाएं, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी।
निरीक्षण के दौरान जिला कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि नालों के निर्माण, साफ सफाई एवं मरम्मत संबंधी कार्यों में तेजी दिखाते हुए कार्य गुणवत्ता के साथ निर्धारित समय में पूर्ण करवाएं। अग्रवाल ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि आरटीओ नाले का कार्य शीघ्र शुरू करें जिससे क्षेत्रवासियों सहित आमजन को राहत मिल सकें। साथ ही उन्होंने निर्देश दिए कि शहरी क्षेत्रान्तर्गत समस्त नालों की साफ-सफाई, दुरुस्तीकरण इत्यादि की कार्यवाही सर्वाच्च प्राथमिकता पर करवायें।
इस दौरान जिला कलेक्टर अग्रवाल ने सीवरेज पानी के उपचारित करने के लिए बनाये जा रहे सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट उचियारड़ा, विवेक विहार व बासनी बेंदा में चल रहे निर्माण कार्यों का भी निरीक्षण किया एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। संबंधित विभागीय अधिकारियों ने उन्हें सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के निर्माण कार्य की वास्तविक स्थिति से अवगत करवाया। उन्होंने जानकारी दी कि सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट उचियारड़ा का कार्य अप्रैल 2025 में, वहीं, सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट विवेक विहार का कार्य फरवरी 2025 में पूर्ण करवा दिया जायेगा। जिला कलेक्टर अग्रवाल ने बताया कि सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट बासनी बेंदा में चल रहे कार्य की प्रगति सही पाई। साथ ही, उन्हें अवगत करवाया गया कि सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट बासनी बेंदा कार्य शीघ्र पूर्ण करवा दिया जायेगा। इस दौरान जोधपुर विकास प्राधिकरण, नगर निगम उतर व दक्षिण, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, डिस्कॉम, सार्वजनिक निर्माण विभाग, आरयूआईडीपी, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड सहित अन्य उच्च अधिकारी उपस्थित रहे।
Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment

advertisement
TECHNOLOGY
Voting Poll
[democracy id="1"]