शिव वर्मा. जोधपुर
श्री साधुमार्गी जैन परम्परा के स्वर्गीय आचार्य नानेश की पच्चीसवीं पुण्य तिथि के पावन प्रसंग पर श्री साधुमार्गी जैन संघ की युवा संस्था समता युवा संघ के अध्यक्ष रमेश मालू की अध्यक्षता में कमला नेहरू नगर प्रथम विस्तार, आचार्य श्री नानेश मार्ग स्थित समता भवन के मांगीचन्द भण्डारी सभागार में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
सहयोगी संस्था के रूप में मथुरादास माथुर चिकित्सालय रक्तकोष विभाग की डॉक्टर नीतिशा पंवार, गणपत झाजड़ा आदि 6 सदस्यीय टीम एवं रोटरी ब्लड बैंक के डॉक्टर टीसी अडवाणी, सीमा मंगल आदि 4 सदस्यीय टीम ने अपनी सेवाएं प्रदान की। शिविर में पंजीकृत समता युवा संघ के सदस्यों के अलावा बॉस मशीन टूल्स कंपनी, बैंक ऑफ बड़ोदा के युवा अधिकारियों, महिला मंडल की निवर्तमान अध्यक्ष टीना पारख, समाज सेवी रक्षित राठी, सन्तोष कोटडिया आदि 108 लोगों ने रक्तदान किया। शिविर का समय प्रात: 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक का रखा गया। शिविर समापन के अवसर पर समता युवा संघ के अध्यक्ष रमेश मालू, राष्ट्रीय संयोजक राकेश चौपड़ा, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रमोद सांखला, निवर्तमान अध्यक्ष शालीभद्र सिंगी,महामन्त्री हेमन्त विनायकिया, कोषाध्यक्ष प्रतीक मणोत के अलावा श्री साधुमार्गी जैन संघ के पूर्व अध्यक्ष नेमीचन्द पारख, राष्ट्रीय मन्त्री तनसुख गुलेच्छा, उपाध्यक्ष सुबोध मिन्नी, महामन्त्री सुरेश सांखला, पदाधिकारी रिषभ पारख आदि उपस्थित रहे। शिविर समापन के अवसर पर सभी रक्तदाताओ को प्रमाण पत्र भी दिए गए एवं सहयोगी संस्था एवं सहभागी जनों का आभार भी व्यक्त किया गया।20 अक्टूबर रविवार को समता युवा संघ द्वारा स्थानीय समता भवन में एक विशाल व्यक्तित्व विकास एवं धार्मिक शिविर का आयोजन किया जायेगा।
