शिव वर्मा. जोधपुर
खैरादियो का बास स्थित श्री राजेन्द्र सूरि जैन ज्ञान मंदिर त्रिस्तुतिक पौषधशाला में साध्वी कारुण्यलता, वीतराग लता, शत्रुंजय लता, समत्व लता म.सा. के सानिध्य में बालिकाओं के लिये तीन दिवसीय विशेष संस्करण व शिक्षण शिविर का समापन समारोह रविवार को आयोजित किया गया।
शिविर संयोजक मुस्कान सेठ ने बताया कि तीन दिवसीय इस शिविर में 22 घण्टे से अधिक समय बालिकाओं ने नैतिक शिक्षाएं, संस्कार, धार्मिक ज्ञान, आहार संबंधी विवेक, तत्व ज्ञान, आपके प्रश्न हमारे जवाब, विज्ञान बनाम जैनिजम, रोमांचक कहानियां, सफल जीवन के गुप्त पहलू, खजाने की खोज, वाद विवाद के साथ प्रश्नोत्तरी, जैन भजनों पर आधारित अंताक्षरी के कार्यक्रम आयोजित किये गये।
समापन समारोह के अवसर पर त्रिस्तुतिक संघ के अध्यक्ष पारस पोरवाल,मंत्री हीराचंद भंडारी, सहमंत्री सुरेश लूँकड़, कोषाध्यक्ष अशोक भंसाली व कमल बाफना, अशोक लूँकड़, सुरेश भंडारी, सायर बोहरा उपस्थित रहे। महिला मंडल के मंजु लूँकड़, चन्दन सेठ मित्र मंडल के कमलेश सेठ, गौतम सिंघवी, निर्भय भंडारी के साथ श्राविका पानी भंडारी एवं सुगंधा भंसाली उपस्थित रहे.
शिविर के बारे में अमीषा छाजेड़, पूजा सेठ ने विचार प्रकट किये, समारोह में बालिकाओं ने अपनी अपनी प्रस्तुतियां भी सभी के समक्ष प्रस्तुत की। इस अवसर पर सभी विजेता प्रतिभागियों और शिविरार्थियों को संघ व श्रीमती कमला-हस्तीमल भंडारी की ओर से पुरस्कृत किया गया।
