Explore

Search

Friday, January 3, 2025, 1:44 am

Friday, January 3, 2025, 1:44 am

LATEST NEWS
Lifestyle

महावीर स्वामी का निर्वाण कल्याणक ज्ञान पंचमी तक श्रद्धापूर्वक मनाया जाएगा

Share This Post

राखी पुरोहित. जोधपुर

क्रिया भवन में विश्व शांति महामांगलिक 2 नवम्बर को आयोजित होगा। इसी तरह महावीर निर्वाण की तैयारियां जोरो पर चल रही है। महावीर निर्वाण आयोजन में सभी को आने का आमंत्रण दिया गया । श्री जैन श्वैताम्बर मूर्तिपूजक तपागच्छ संघ के तत्वावधान में जैनों के अंतिम तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी का निर्वाण कल्याणक ज्ञान पंचमी तक विधि विधान से श्रद्धा से मनाया जाएगा l

तपागच्छ संघ ने आयोजन में सभी को आने का आमंत्रण दिया है। संघ प्रवक्ता धनराज विनायकिया ने बताया कि जैन धर्म के 24 वें तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी का निर्वाण कल्याणक नगर स्थित रत्न प्रभ धर्म क्रिया भवन में मुनि जगतपूज्यविजय आदि साधु साध्वी श्रावक श्राविकाओं के सानिध्य में भगवान महावीर के जीवन आधारित गुणगान उत्तराध्यन सूत्रों का वाचन नूतन वर्ष का अभिनंदन महामांगलिक प्रभात महावीर प्रभु तथा गौतम स्वामी निर्वाण लड्डू गौतम रास विधि विधान से पूजन कर वासक्षेप द्वारा महामांगलिक श्रवण कराया जाएगा। विनायकिया ने बताया कि अहिंसात्मक रूप से कई कार्यक्रमों के साथ महावीर निर्माण कल्याण पर्व के रूप में ज्ञान पंचमी की आराधना ज्ञान साहित्य सूत्रों की सजावट व आराधना के साथ कल्याणक धूमधाम से मनाया जाएगा l संघ अध्यक्ष हनुमानचंद तातेड़, उपाध्यक्ष भैरूमल मेहता, सचिव उम्मेदराज रांका, संयोजक रिखबराज बोहरा, विनोद कुमार मेहता, ललित पोरवाल, बलवंत राज खिंवसरा, श्रवण दुगड़, मनीष मेहता, दीपक सिंघवी, आलोख पारख विनायकिया आदि कई संघ सदस्यों द्वारा कल्याणक महोत्सव काे भव्य रूप दिया जा रहा है।

Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment