राखी पुरोहित. जोधपुर
महिला शक्ति द्वारा शहर में आयोजित विभिन्न मेला प्रदर्शनी में स्टॉल लगाने से व्यापार में उत्तरोतर वृद्धि होती है, जिससे महिला और उत्साह से अपनी व्यापारिक गतिविधियों में भाग ले कर स्वावलम्बी एवं युवाओं के लिये प्रेरणा दायक बन सकती हैं । पुष्टिकर स्कूल जोधपुर में सौहार्दपूर्ण मेले के अन्तिम दिन जैसलमेर पुष्करणा समाज जोधपुर के गणमान्य के साथ अध्यक्ष डीके व्यास ने शिरक्त की ।
इस अवसर जैसलमेर पुष्करणा समाज जोधपुर ने सभी महिला उद्यमियों का पुप्पहार व अभिनन्दन पत्र से अभिनन्दन किया । समाज की ओर से मेले के आयोजक अलका बोहरा व कपिल बोहरा के साथ अध्यक्ष रोशन बोहरा का सफल आयोजन के लिये अभिनन्दन किया गया । सभी स्टाल धारक महिला शक्ति को मनीषा व्यास, सुनिता केवलिया, योगिता गोपा, मधुलिका पुरोहित, मोनालिसा व्यास व खुशबू केवलिया ने माल्यार्पण किया तो अध्यक्ष डीके व्यास, उपाध्यक्ष रविन्द्र श्रीपत, सचिव सुरेश केवलिया, सह सचिव अनिल गोपा, कोषाध्यक्ष श्यामसुन्दर बिस्सा व सुशील गोपा ने अभिनन्दन पत्र सौपे । इस अवसर पर आयोजनकर्त्ता अलका बोहरा का विशेष अभिनन्दन किया गया । आयोजन के अध्यक्ष रोशन बोहना ने अध्यक्ष डीके व्यास को साफा, दुपट्टा एवं उपहार से अभिनन्दन कर जैसलमेर पुंष्करणा समाज जोधपुर का आभार व्यक्त किया।
