राइजिंग भास्कर डॉट कॉम. जोधपुर
उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल पर मनाए जा रहे सतर्कता जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत मंगलवार को कार्मिक शाखा में आयोजित सेमिनार में कर्मचारियों को कार्मिकों की सेवा संबंधी विभिन्न विषयों पर गहन जानकारियां दी गई।
मंडल कार्मिक अधिकारी प्रभारी अभिषेक गांधी ने बताया कि डीआरएम पंकज कुमार सिंह के निर्देशन में मनाए जा रहे सतर्कता जागरूकता सप्ताह के दूसरे दिन मंगलवार को कार्मिक शाखा कार्यालय में आयोजित सेमिनार में विकास ढाका, अमरेश उपाध्याय, रामेश्वर दास व श्रीमती संगीता राखेचा ने रेलवे भर्ती चयन प्रक्रिया, अनुकंपा नियुक्ति, पेंशन प्रकरणों की जांच तथा रेलवे सेवक अनुशासन एवं अपील से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियों से अवगत कराया। इस अवसर पर कार्मिक शाखा व कल्याण अनुभाग के कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।