रेलसेवाएं रद्द/आंशिक रद्द/मार्ग परिवर्तित/रीशड्यूल/रेगुलेट रहेगी
राइजिंग भास्कर डॉट कॉम. जोधपुर
रेलवे द्वारा बोबास-आसलपुर जोबनेर-हिरनोदा रेलखण्ड के मध्य ऑटोमेटिंग ब्लाक सिगनलिंग कार्य के कारण नॉन इंटरलॉकिंग कार्य किया जा रहा है। इस कार्य हेतु रेल यातायात प्रभावित रहेगा। मंडल रेल प्रबंधक पंकज कुमार सिंह के अनुसार उपरोक्त कार्य के कारण निम्न रेलसेवाएं प्रभावित रहेगी
रद्द रेलसेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से)
1. गाडी संख्या 14813, जोधपुर-भोपाल रेलसेवा दिनांक 08.11.24 व 10.11.24 को रद्द।
2. गाडी संख्या 14814, भोपाल- जोधपुर रेलसेवा दिनांक 09.11.24 व 11.11.24 को रद्द।
आंशिक रद्द रेलेसवाएं
1. गाडी संख्या 12467, जैसलमेर-जयपुर रेलसेवा दिनांक 10.11.24 को जैसलमेर से प्रस्थान करेगी वह फुलेरा तक ही संचालित होगी। अर्थात् यह रेलसेवा फुलेरा-जयपुर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
2. गाडी संख्या 12468, जयपुर-जैसलमेर रेलसेवा दिनांक 10.11.24 को जयपुर के स्थान पर फुलेरा से संचालित होगी। अर्थात् यह रेलसेवा जयपुर-फुलेरा के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
मार्ग परिवर्तित रेलसेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से)
1. गाडी संख्या 14661, बाडमेर-जम्मुतवी रेलसेवा जो दिनांक 10.11.24 को बाडमेर से प्रस्थान करेगी वह परिवर्तित मार्ग फुलेरा-रींगस-रेवाडी होकर संचालित होगी। परिवर्तित मार्ग में यह रेलसेवा रींगस, श्रीमाधोपुर, नीमकाथाना, नारनौल स्टेषनों पर ठहराव करेगी।
2. गाडी संख्या 15013, जैसलमेर-काठगोदाम रेलसेवा जो दिनांक 10.11.24 को जैसलमेर से प्रस्थान करेगी वह परिवर्तित मार्ग फुलेरा-रींगस-रेवाडी होकर संचालित होगी। परिवर्तित मार्ग में यह रेलसेवा रींगस, श्रीमाधोपुर, नीमकाथाना, नारनौल स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
रीशड्यूल रेलसेवाएं
1. गाडी संख्या 14814, भोपाल-जोधपुर एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 08.11.24 को भोपाल से अपने निर्धारित समय से 02 घंटे देरी से प्रस्थान करेगी।
रेगुलेट रेलसेवायें (प्रारम्भिक स्टेशन से)
1. गाडी संख्या 12465, इंदौर-भगत की कोठी रेलसेवा जो दिनांक 10.11.24 को इंदौर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा जयपुर व धानक्यां के मध्य 40 मिनट रेगुलेट रहेगी।