Explore

Search

Saturday, April 19, 2025, 10:12 pm

Saturday, April 19, 2025, 10:12 pm

LATEST NEWS
Lifestyle

एच.एच. महाराजा ऑफ जोधपुर कप (6 गोल ) : इण्डियन नेवी और बेदला पोलो टीमों ने जीत दर्ज की

Share This Post

25वां जोधपुर पोलो-2024

शिव वर्मा. जोधपुर

जोधपुर पोलो एवं इक्यूस्टेरियन इंस्टीट्यूट जोधपुर के तत्वावधान में महाराजा गजसिंह स्पोर्ट्स फाउण्डेशन पोलो मैदान, लेफ्टिनेंट जनरल एवीएम एच.एच. महाराजा उम्मेदसिंह एयरपोर्ट रोड़, पाबूपुरा में चल रहे 25वें जोधपुर पोलो सीजन 2024 मेेें गुरुवार से शुरु हुए एचएच. महाराजा ऑफ जोधपुर कप (6 गोल) टूर्नामेंट में पहले दिन दो मैच खेले गये। पहला मैच दोपहर 2 बजे वी पोलो व इण्डियन नेवी के बीच खेला गया जिसमें इण्डियन नेवी ने सात के मुकाबले आठ गोल कर एक गोल के अन्तर से जीत दर्ज की वही दूसरा मैच दोपहर 3 बजे जोधपुर व बेदला पोलो टीमों के बीच खेला गया जिसमें बेदला पोलो टीम ने जोधपुर को सात के मुकाबले आठ गोल कर एक गोल के अन्तर से मैच जीता। आज के दोनों ही मैचों में विजेता टीमों ने आठ-आठ गोल किए व जीत का अन्तर भी एक गोल का ही रहा। आज के दोनों ही मैचों में जोधपुर पोलो के संरक्षक पूर्व नरेश गजसिंह की उपस्थिति रही। मैदान में उपस्थित मेहरानगढ़ बैण्ड ने मैच से पूर्व मार्चपास्ट किया व मैच के मध्य अपनी सुमधुर धुनों से उपस्थित जनसमूह का खूब मनोरंजन किया।

जोधपुर पोलो एवं इक्यूस्टेरियन इंस्टीट्यूट, जोधपुर के मानद सचिव इन्द्रजीत सिंह नाथावत ने बताया कि पहले मैच में वी पोलो टीम के छह हैण्डीकेप के अर्जेन्टीना के खिलाड़ी सेटियागो माराम्बियो ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए कुल पांच गोल किए। सेंटियागो ने पहले, दूसरे व चौथे चक्कर में एक-एक गोल व तीसरे चक्कर में दो गोल किए। साथी खिलाड़ी दो हैण्डीकेप के हूर अली ने दूसरे व तीसरे चक्कर में एक-एक गोल किया। मुकाबले में इण्डियन नेवी की ओर से खेलते हुए अर्जेन्टीना के ही पांच हैण्डीकेप के खिलाड़ी डेनियल ओटामेंडी ने भी बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए दूसरे व चौथे चक्कर में दो-दो गोल करते हुए टीम को मैच में बनाये रखा। साथी खिलाड़ी दो हैण्डीकेप के धु्रवपाल गोदारा ने पहले व चौथे चक्कर में एक-एक गोल व कैप्टन ए.पी. सिंह ने पहले व तीसरे चक्कर में एक-एक गोल किया।

उन्होंने बताया कि दूसरे मैच में जोधपुर टीम की ओर से दो हैण्डीकेप के खिलाड़ी अंगद कलान ने दूसरे व तीसरे चक्कर में एक-एक गोल व चौथे चक्कर में दो गोल कर टीम को बढ़त दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी। साथी खिलाड़ी चार हैण्डीकेप के अर्जेन्टीना के गोंजालो येंजोन ने दूसरे चक्कर में एक गोल व धनन्जयसिंह राठौड़ ने तीसरे चक्कर में एक गोल तथा योगेश्वरसिंह भांवरी ने दूसरे चक्कर में एक गोल किया। मुकाबले में बेदला पोलो टीम के तीन हैण्डीकेप खिलाड़ी सिद्धांत शर्मा ने विपक्षी टीम के विरुद्ध अकेले संघर्ष करते हुए कुल छह गोल किए और टीम को जिताने में महत्वपूर्ण रोल अदा किया। सिद्धांत ने पहले व चौथे चक्कर में दो-दो गोल व दूसरे व तीसरे चक्कर में एक-एक गोल किया। साथी खिलाड़ी चार हैण्डीकेप के अर्जेन्टीना के ही खिलाड़ी फेड्रिको बुडू ने तीसरे चक्कर में एक गोल किया। दोनों ही मैचों के अम्पायर अर्जेन्टीना के निकोलस स्क्रोटीचीनी व उदय कलान थे। पहले मैच के रैफरी सिद्धांत शर्मा व दूसरे मैच के धु्रवपाल गोदारा रहे। पहले मैच की कांमेट्री राजवी शैलेन्द्र सिंह व दूसरे मैच की कांमेन्ट्री अंकुर मिश्रा ने की।

टूर्नामेंट के तहत आज भी खेले जाएंगे दो मैच

शुक्रवार को एच.एच. महाराजा ऑफ जोधपुर कप (6 गोल) टूर्नामेंट के तहत दो मैच खेले जाएंगे । पहला मैच दोपहर 1.45 बजे वी पोलो व कैवलरी-रॉयल इनफील्ड टीमों के बीच व दूसरा मैच दोपहर 2.45 बजे जोधपुर व जयपुर यूएसपीए टीमों के बीच खेला जायेगा।

Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment

advertisement
TECHNOLOGY
Voting Poll
[democracy id="1"]