शिव वर्मा. जोधपुर
नेशनल मार्शल आर्ट एंड स्पोर्ट्स एकेडमी शास्त्री नगर जोधपुर की माइली बुढ़ानिया ने राष्ट्र स्तरीय कीओ सब जूनियर कराटे प्रतियोगिता में अंडर नाइन ईयर 35 किलो ग्राम कैटेगरी में रजत पदक जीतकर पूरे राजस्थान और सूर्यनगरी का नाम राष्ट्र स्तर पर रौशन किया है। प्रशिक्षक आदित्य मालू ने बताया कि यह प्रतियोगिता तालकटोरा स्टेडियम नई दिल्ली में 14- 15 दिसम्बर को आयोजित हुई, जिसमें पूरे देश के अठाईस राज्यों के 3775 खिलाड़ियों ने भाग लिया। जोधपुर जिला कराटे एसोसिएशन के सचिव रेन्शी डॉ. भरत पंवार ने इस उपलब्धि पर खिलाड़ी माइली बुढ़ानिया और उसके परिजनों को शुभकामनाएं प्रदान की एवं आगामी प्रतियोगिता में सफलता के लिए आशीर्वाद प्रदान किया।
