भरत जोशी. जोधपुर
सामाजिक सरोकार में सक्रिय भागीदारी निभाते हुए श्रीपुष्टिकर श्रीपुरोहित सूरजराज रूपादेवी स्मृति महिला महाविद्यालय , सिवांची गेट में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से टीम रुद्राक्ष एवं जोधपुर ब्लड डोनर्स के संयुक्त तत्वावधान में 70 वर्ष उम्र से अधिक वरिष्ठ नागरिकों के लिए हेतु निःशुल्क आयुष्मान वय वन्दना कार्ड शिविर आयोजित किया गया जिसमें 135 वय वंदना कार्ड बनाए गए ।
आयोजन समिति के विशाल हिन्दुस्तानी एवं विशाल पुरोहित ने बताया कि शिविर के सफ़ल आयोजन में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सुरेन्द्र सिंह शेखावत, डॉ अलका राजपुरोहित एवं पियूष माथुर का विशेष सहयोग रहा । तकनीकी टीम के रूप में पी.एच.सी. जूनी मंडी की टीम दीक्षा, शशिकला, निर्मला मरमट, ए.एन.एम्. कृष्णा, टीना वैष्णव, अनामिका, कल्पना एवं सीमा आचार्य ने अपनी सेवाएँ दीं |