सनसिटी ने रचा अध्यात्म में इतिहास, श्याम भक्ति सेवा संस्थान की मेहनत रंग लाई
श्याम भक्ति सेवा संस्थान का घर-घर श्याम- हर घर श्याम अभियान का संकल्प हुआ पूरा। मूर्तियों को अभिमंत्रित करने के लिए हुई पूजा में सामूहिक मंत्रोच्चारण के साथ सैंकड़ों लोगों ने की पूजा अर्चना। महामंडलेश्वर सोमेश्वर गिरी महाराज, बड़ा रामद्वारा मुख्य गादीपति राम प्रसाद महाराज, राम स्नेही सन्त रामप्रसाद महाराज, हाईकोर्ट न्यायाधीश मनोज कुमार गर्ग, एनसीबी डायरेक्टर घनश्याम सोनी और गीता प्रचार मंडल के सचिव राजेश लोढ़ा के सानिध्य में हुआ आयोजन।
शिव वर्मा. जोधपुर
राजस्थान भर में खाटू वाले श्याम बाबा के लगातार बढ़ते जा रहे पर्चे के बीच जोधपुर के श्याम भक्ति और सामाजिक सरोकारों को समर्पित श्याम भक्ति सेवा संस्थान ने घर-घर श्याम हर घर श्याम अभियान के तहत जोधपुर के गीता भवन में श्याम बाबा की 100 मूर्तियों के विधि विधान से सामूहिक पूजन और वितरण कार्यक्रम आयोजित कर सूर्य नगरी जोधपुर को श्यामयी बना दिया। विद्वान पंडितों के मंत्रोच्चारण के बाद बाबा के जयकारे लगाते हुए श्याम भक्त श्याम बाबा की मूर्ति को लेकर अपने-अपने मंदिरों में लगाने के लिए जाते नजर आए।
श्याम भक्ति सेवा संस्थान की अध्यक्ष मोनिका प्रजापत ने बताया कि, खाटू वाले श्याम बाबा के अधिक से अधिक प्रचार प्रसार के उद्देश्य के तहत हमारी संस्था के नीतिगत निर्णय के चलते जोधपुर के विभिन्न मंदिरों, शिक्षण संस्थाओं, चिकित्सालयों, विश्वविद्यालयों, सामाजिक संगठनों, सरकारी गैर सरकारी कार्यालयों और विभिन्न प्रतिष्ठानों में श्याम बाबा की 100 मूर्तियां लगाने के संकल्प को साकार करते हुए घर-घर श्याम हर घर श्याम अभियान को रविवार को गीता भवन में उस वक्त पूरा किया गया जब एक साथ 100 श्याम मूर्तियों की विधि विधान से मंत्र उच्चारण के साथ पूजा अर्चना किए जाने के साथ उनका वितरण किया गया। यह आयोजन बिजौलाई आश्रम के महामंडलेश्वर सोमेश्वर गिरी महाराज, बड़ा रामद्वारा मुख्य गादीपति राम प्रसाद महाराज, राम स्नेही सन्त अमृता राम महाराज, हाईकोर्ट न्यायाधीश मनोज कुमार गर्ग, मेडिटेशन विशेषज्ञ संगीता गर्ग, एनसीबी डायरेक्टर घनश्याम सोनी और गीता प्रचार मंडल के सचिव राजेश लोढ़ा के सानिध्य में किया गया।
उल्लेखनीय सेवाओं के लिए सम्मानित किया
कार्यक्रम की आयोजन समिति में शामिल राजकुमार रामचंदानी, जगदीश कुमार, कृष्णा गौड़, लक्की गोयल, हेमन्त लालवानी, रमेश खंडेलवाल, जीवन जाखड़, पुखराज जांगिड़, मोहित हेड़ा, जितेन्द्र राजपुरोहित, दीक्षित परिहार, कन्हैयालाल सबनानी, नीतू कच्छवाहा, मंजू प्रजापति, रश्मि जांगिड़, ललिता शर्मा, प्रदीप कुमार, मनीष गहलोत, नवीन भाटी, गौतम उपाध्याय और बिंदु टाक ने अतिथियों का स्वागत अभिनंदन करने के साथ व्यवस्थाओं को संभाला। इस पूजा अर्चना को विधिवत रूप से आचार्य मांगीलाल दाधीच के नेतृत्व में शास्त्री मोहित भाई दाधीच, राजेश व्यास, उमेश त्रिपाठी, पण्डित सुनील कुमार, पण्डित वैभव कुमार और
पण्डित मुकेश शर्मा ने संपन्न कराई। इस अवसर पर उल्लेखनीय सेवाओं के लिए समाजसेवी जीवन जाखड़, रमेश खंडेलवाल पुखराज जांगिड़, कन्हैयालाल सबनानी, मूर्तिकार रूक्मा बावरी, जलाल खान, शहजाद खान और महेंद्र गहलोत को सम्मानित किया गया।
श्याम बाबा की भक्ति के अनेक पर्चे, संकल्प पूरा हुआ : सोमेश्वर गिरि
इस अवसर पर महामंडलेश्वर सोमेश्वर गिरी महाराज ने श्याम बाबा के इतिहास पर प्रकाश डालते हुए जोधपुर में श्याम बाबा की भक्ति के इस अनूठे उदाहरण की सराहना करते हुए कहा कि श्याम बाबा का पर्चा अब पूरे पश्चिम में राजस्थान और मारवाड़ में भी सर चढ़कर बोले रहा है,संस्थान द्वारा जिस उद्देश्य से संकल्प लेकर इसे पूरा किया गया है यह अपने आप में विशिष्ट बात है ही लेकिन जिस तरह श्याम भक्त बड़ी संख्या में उमड़े है यह इस बात का द्योतक है कि आने वाले समय में और अधिक श्याम बाबा की मूर्तियां लगानी पड़ेगी। बड़ा रामद्वारा के मुख्य महंत रामप्रसाद महाराज ने श्याम भक्ति सेवा संस्थान द्वारा श्याम भक्तों के लिए घर-घर श्याम हर घर श्याम अभियान को संकल्प लेकर पूरा करने की बधाई देते हुए कहा कि श्याम भक्तों के सामूहिक प्रयास से इस तरह का अपने आप में एक अनूठा कार्य किसी रिकॉर्ड से काम नहीं है लेकिन इस रिकॉर्ड में हजारों लाखों करोड़ों श्रद्धालुओं की भावनाओं को स्थान मिला है यह बड़ी बात है। रामस्नेही संत अमृत राम महाराज ने श्याम भक्ति को समर्पित घर-घर श्याम हर घर श्याम अभियान के तहत 100 अलग-अलग स्थान पर मूर्तियों को लगाने के लिए विधि विधान से पूजा कर कर श्याम भक्तों को जोड़ना जोधपुर को श्याम धाम बनाने से कम नहीं है। राजस्थान उच्च न्यायालय के न्यायाधीश मनोज कुमार गर्ग ने श्याम बाबा के प्रति अपनी भावनाओं को व्यक्त करते हुए कहा कि, हारे के सहारे के नाम से विख्यात खाटू वाले श्याम बाबा के प्रति श्याम भक्तों का जिस तरह भाव उमड़कर सामने आ रहा था उसको और मजबूत करने के लिए श्याम भक्ति सेवा संस्थान ने एक साथ 100 मूर्तियां की पूजा अर्चना कराकर विधि विधान से वितरण करना, श्याम बाबा के अलावा श्याम भक्तों के सम्मान करने जैसा है, यह संकल्प भावनाओं से जुड़ा हुआ है इसे शब्दों में विवेचित नहीं किया जा सकता।
शंख बजाकर कार्यक्रम का शंखनाद किया
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के निदेशक घनश्याम सोनी ने बाकायदा शंख बजा कर कार्यक्रम का शंखनाद किया और कहा कि श्याम बाबा के प्रति करोड़ों लोगों की श्रद्धा जुड़ी हुई है मगर सूर्य नगरी जोधपुर में श्याम भक्ति सेवा संस्थान द्वारा जिस तरह की पहल की गई है उसी से लगता है कि खाटू श्याम की तरह जोधपुर भी श्याम बाबा की पूजा अर्चना के लिए अपनी एक अलग पहचान कायम करेगा श्याम बाबा की 100 मूर्तियों की पूजा करा कर वितरण करने से हर क्षेत्र में श्याम बाबा का पर्चा फैलेगा। गीता प्रचार मंडल के सचिव राजेश लोढ़ा ने इस आयोजन को गीता भवन में आयोजित करने के लिए श्याम भक्ति सेवा संस्थान की पूरी टीम का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर श्याम बाबा की मूर्ति लेने के लिए आए नेत्रहीन प्रिंसिपल प्रकाश खींची, कमला नेहरू महिला महाविद्यालय की निदेशक संगीता लूंकड, जय नारायण विश्वविद्यालय की प्रोफेसर मीना बरडिया और सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग के अधिकारी बजरंग सारस्वत ने भी संबोधित किया जबकि इस अवसर पर ज्योतिष विशेषज्ञ पंडित एस के जोशी, टैरोकार्ड विशेषज्ञ दमयंती जांगिड़, अनुबंध वृद्ध आश्रम की संस्थापक अनुराधा आडवाणी और जोधाणा वृद्ध आश्रम के संचालक रतन सिंह गहलोत भी मौजूद रहे।
इन स्थानों पर मूर्तियां स्थापित होंगी
श्याम भक्ति सेवा संस्थान की अध्यक्ष मोनिका प्रजापत ने बताया कि जोधपुर के गीता भवन चक्रधारी मंदिर, बाल शोभा गृह बागर चौक, लव कुश नवजीवन संस्थान, आस्था वृद्ध आश्रम, डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन राजस्थान आयुर्वेदिक विश्वविद्यालय, कन्हैया गौशाला, केएन गर्ल्स कॉलेज, सिद्धेश्वर महादेव मंदिर रातानाडा, आरोग्य आयुर्वेदिक चिकित्सालय, होटल चंद्रा ग्रांड, इच्छापूर्ण बालाजी मंदिर सुरपुरा, महादेव मधुकेश्वर मंदिर मधुबन, संस्कार बीएड कॉलेज, नाइयों की प्याऊ सैन मंदिर, सेंट्रल जेल, होटल लॉर्ड्स इन, कमला नेहरू अस्पताल, बाबा रामदेव मंदिर खोखरिया बेरा, करंटेश्वर महादेव मंदिर, उम्मेद अस्पताल, बोरुंदा हनुमान मंदिर, नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ऑफिस, राजीव गांधी नर्सिंग कॉलेज देवनगर, महात्मा गांधी अस्पताल, कृष्ण मंदिर नागोरियों का बास, प्रज्ञा निकेतन, नेत्रहीन विद्यालय, श्री अचलेश्वर हरा भरा महादेव मंदिर, किशोर गृह, जाडेश्वर महादेव मंदिर, एसएलबीएस कॉलेज, पिपलेश्वर महादेव मंदिर सूरसागर, ऐश्वर्या कॉलेज, डीपीएस स्कूल शिकारगढ़, ग्रामीण पुलिस लाइन दईजर, कमला नेहरू हॉस्टल, मनोकामेश्वर मंदिर, वसुंधरा अस्पताल, सिटी होम, मथुरादास माथुर अस्पताल, इच्छापूर्ण बालाजी लाल सागर, हनुमान मंदिर शनि धाम प्रताप नगर, भंडारी एक्सपोर्ट, करणी माता मंदिर नागोरी गेट, बाबा रामदेव मंदिर जालोरियों का बास, ठाकुर जी का मंदिर सोमेश्वर बालेसर, ठाकुर जी का मंदिर बालेसर, इच्छापूर्ण बालाजी मंदिर शिव शक्ति नगर, सरदारपुरा गर्ल्स स्कूल, हाई कोर्ट कॉलोनी मंदिर, वरिष्ठ इंजीनियर कार्यालय रेलवे कॉलोनी, कौशल प्रशिक्षण केंद्र मंडोर, रिद्धि सिद्धि गणेश मंदिर 16 सेक्टर सीएचबी, शिवालय शिव मंदिर शिकारगढ़, शिव शक्ति मंदिर कुड़ी भगतासनी, रोटरी चौराहा महादेव मंदिर, श्री रूपमुनि गौशाला, चामुंडा माता मंदिर रिक्तिया भैरूजी, सोमेश्वर महादेव मंदिर, महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज, होटल मारवाड़ एक्सीलेंसी, होटल प्रेसिडेंट, राधा कृष्ण मंदिर सीएचबी, नवदुर्गा मंदिर भगत की कोठी, होटल श्री राम एक्सीलेंसी, भोलेश्वर महादेव मंदिर सीएचबी सेक्टर 10, नेत्रहीन विकास संस्थान, पार्श्वनाथ, गवर्नमेंट गर्ल्स कॉलेज छात्रावास, नीलकंठ महादेव मंदिर सिंवाची गेट, बिजलेश्वर महादेव मंदिर सीएचबी, हंसमुख बालाजी मंदिर महामंदिर, अपना गृह आश्रम, कृष्ण मंदिर खेजड़ली, राधाकृष्ण मंदिर बागर चौक, सुंदर बालाजी मंदिर, बालाजी मंदिर चांदपोल, गुरु कृपा विमंदित गृह, बिजोलाई आश्रम, ठाकुर जी मंदिर बनाड़, फनवर्ल्ड, दाऊ री ढाणी, नारी निकेतन, आशुतोष महादेव मंदिर, परमेश्वर मंदिर ब्रह्मपुरी, सांवला जी का मंदिर सूरसागर, अनुबंध वृद्ध आश्रम, होली स्पिरिट स्कूल पावटा, पशुपतिनाथ महादेव मंदिर प्रताप नगर, बालिका गृह, आरएसी, रामतालेश्वर मंदिर मगरा पूंजला, संपर्क सेवा संस्थान, जीनगर समाज घाटी पंचायत मंदिर, महादेव मंदिर झालामंड, ब्रह्मेश्वर महादेव मंदिर माता का थान, शनि धाम शास्त्री नगर, जोधाणा वृद्ध आश्रम और जेलू गागाड़ी गौशाला में मूर्ति स्थापित करने से पहले विद्वान पंडितो द्वारा मंत्रों के जरिए अभिमंत्रित किया गया फिर वितरण किया गया।