Explore

Search

Monday, January 20, 2025, 6:33 pm

Monday, January 20, 2025, 6:33 pm

LATEST NEWS
Lifestyle

नवनियुक्त कनिष्ठ लेखाकारों से संवाद कार्यक्रम आयोजित

Share This Post

भगवान पंवार. जोधपुर

राजस्थान एकाउंटेंट्स एसोसिएशन जिला शाखा जोधपुर के पदाधिकारियों द्वारा राज्य सरकार द्वारा नवनियुक्त कनिष्ठ लेखाकारों से मिलकर परिचय किया गया। साथ ही शहर कोषालय तथा ग्रामीण कोषालय में उपस्थित देने वाले 188 कनिष्ठ लेखाकारों की संयुक्त बैठक लेकर उनका अभिनंदन एवं स्वागत किया गया।

सभी का व्यक्तिगत परिचय प्राप्त किया गया। संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारी कैलाशचंद सेन ने बताया कि अधीनस्थ लेखा सेवा संवर्ग के गठन के पश्चात पहली बार इतना बड़ा बैंच आया है। राज्य सरकार द्वारा समस्त औपचारिकता पश्चात लगभग 5000 कनिष्ठ लेखाकारों को निदेशक कोष एवं लेखा द्वारा नियुक्ति पत्र जारी कर मुख्यमंत्री के हाथों से वितरित किए गए हैं। जोधपुर जिले में कोषालय शहर एवं ग्रामीण में लगभग 188 कनिष्ठ लेखाकारों ने उपस्थिति दी है। अधीनस्थ लेखा सेवा के संगठन राजस्थान एकाउंटेंट्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों उगरा राम आंवला, कैलाश चंद सेन, महावीर लोढ़ा, दीपक गोयल, जिला अध्यक्ष जोधपुर अक्षय मोदी, रामेश्वर पटेल, रतना राम महला, आशुतोष सहारण एवं कोषालय (शहर) के समस्त लेखाकर्मियों ने नवनियुक्त कनिष्ठ लेखाकारों का स्वागत करते हुए शुभकामनाएं दी तथा कठोर परिश्रम एवं मेहनत से परीक्षा पास कर अधीनस्थ लेखा सेवा में कार्यग्रहण करने पर बधाई देते हुए हर्ष व्यक्त किया कि नव नियुक्त कनिष्ठ लेखाकारों के आने से अधीनस्थ लेखा सेवा के लगभग 80 प्रतिशत पदों पर पदस्थापन हो गया है, जिससे लेखा संबंधी कार्य समय पर निष्पादित होंगे।

पदाधिकारियों ने कनिष्ठ लेखाकारों को अधीनस्थ लेखा सेवा के कार्यों, दायित्व को समझाते हुए बताया कि कार्यालय में भय मुक्त होकर, नियमों की पालना करते हुए तत्काल कार्य संपादित करें तथा उच्च अधिकारियों का आदर करते हुए बिना किसी दबाव के कार्य करे। सभी वरिष्ठ लेखाकर्मियों ने व्यक्तिगत समस्या, नियमों की जानकारी एवं कार्य संपादन में आने वाली समस्याओं के समाधान हेतु पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया तथा संगठन में निस्वार्थ भावना से कार्य करने हेतु प्रेरित किया । वरिष्ठ पदाधिकारी कैलाश चंद सेन ने निदेशक कोष एवं लेखा भूपेश माथुर एवं निदेशालय के समस्त कार्मिकों का समय पर दस्तावेज जांच कर सूची कर्मचारी चयन बोर्ड को भेजने एवं बोर्ड द्वारा भी तत्काल अंतिम सूची जारी कर निदेशक कोष एवं लेखा को भेजने पर धन्यवाद ज्ञापित किया। वित विभाग के आला अधिकारियों एवं निदेशक कोष एवं लेखा द्वारा मुख्यमंत्री की भावना अनुसार नियुक्ति पत्र तैयार निर्धारित 12 जनवरी को मुख्यमंत्री के हाथों वितरित करवाने पर आभार व्यक्त किया। साथ ही मुख्यमंत्री से अधीनस्थ लेखा सेवा की लंबित वेतन विसंगति एवं मांगों के समाधान का निवेदन किया गया।

Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment