फाइनल में इलेवन स्टार को हराया
शिव वर्मा. जोधपुर
घांची महासभा की ओर से 21वीं राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला बरकतुल्लाह खां स्टेडियम में खेला गया। समिति के अध्यक्ष चन्द्र प्रकाश परिहार ने बताया कि मैच का शुभारंभ पाली शहर विधायक भीमराज भाटी, घांची महासभा के अध्यक्ष राजेंद्र कुमार सोलंकी, नगर निगम दक्षिण महापौर वनिता सेठ, नगर निगम उत्तर में कुंती देवड़ा, वरुण धाणदिया, मारवाड़ दुग्ध उत्पादक के अध्यक्ष घनश्याम पंवार उपस्थित थे।
सचिव कमलेश भाटी ब कोषाध्यक्ष गौरव भाटी ने बताया कि इलेवन स्टार और गोरु स्वीट होम के बीच फाइनल मैच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए इलेवन स्टार ने 122 रन बनाए। इसके जवाब में गोरु स्वीट होम ने 123 रन बनाकर फाइनल मुकाबला जीत लिया। फाइनल मैच के मैन ऑफ द मैच रहे राहुल भाटी ने 66 रन बनाए। बेस्ट बैट्समैन रोहित भाटी, बेस्ट बॉलर अजय भाटी रहे। मैन आफ द सीरीज प्रिंस भाटी रहे। महासचिव किशोर भाटी ने बताया कि महासभा के अध्यक्ष राजेंद्र कुमार सोलंकी ने विवेक परिहार, सचिन बोराणा, अमित बोराणा, गोविन्द परिहार, रमेश बोराणा, महेश बोराणा सहित अन्य समाज बंधु का साफा व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। नगर निगम उत्तर में कुंती देवड़ा ने महिलाओं के पहले आओ पहले पाओ में लक्की ड्रॉ में पहला कूपन नं. 066 संतोष पंवार को 24 एलईडी देकर सम्मानित किया साथ ही 51 अन्य पुरस्कार निकाले गए । मैच के दौरान नेता प्रतिपक्ष लक्ष्मीनारायण सोलंकी, पार्षद अशोक भाटी, पार्षद घनश्याम भाटी, नवयुवक मंडल अध्यक्ष पंकज भाटी, महेंद्र परिहार, महेश बोराणा, कमलेश परिहार, राधेश्याम सोलंकी मोहित धाणदिया, पुसाराम परिहार, सुरेन्द्र परिहार, राजेश भाटी, मगराज भाटी, छगन लाल बोराणा, सन्नी परिहार, राज भाटी, करण सोलंकी, तरुण भाटी आदि उपस्थित थे। मंच का संचालन धनराज बोराणा ने किया।