Explore

Search

Monday, January 20, 2025, 6:43 pm

Monday, January 20, 2025, 6:43 pm

LATEST NEWS
Lifestyle

नववर्ष के स्वागत में श्री जागृति संस्थान द्वारा आयोजित नवांकुर कार्यक्रम में सजे सुर और प्रवाहित हुई काव्य धारा

Share This Post

श्री जागृति संस्थान की ओर से हुआ कलाकारों और समाजसेवियों का सम्मान

राखी पुरोहित. जोधपुर

श्री जागृति संस्थान की ओर से डॉ. सावित्री मदन डागा भवन में नववर्ष स्नेह मिलन और नवांकुर कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम के आरंभ में वेदिका जांगिड़ ने तिलक लगाकर और गायत्री ने पुष्प वर्षा कर सभी अतिथियों और प्रतिभागियों का स्वागत किया। कार्यक्रम का आगाज अतिथियों ने सरस्वती पूजन से किया और पंकज बिंदास ने ,,,,’ऐ हंसवाहिनी मां…’ की स्वरलहरियों से मां शारदा की स्तुति की। राखी पुरोहित ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया।

संस्थान के सचिव हर्षदसिंह भाटी ने बताया कि संस्थान के अध्यक्ष राजेश भैरवानी की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में वरिष्ठ लोक कलाकार कालूराम प्रजापति, महेंद्रसिंह पंवार और चंद्रसिंह गहलोत (चंदूमामा) ने बेहतरीन लोक भजन प्रस्तुत कर रंग जमा दिया। चंदूमामा ने जब ‘तौबा यह मतवाली चाल और चांद सी महबूबा होगी मेरी…’ गीत प्रस्तुत किए तो लोग झूमने लगे। इसी तरह कालूराम प्रजापति ने अपने मूड के अनुरूप ‘रयौ कुंवारो टाबरिया…’ गीत प्रस्तुत कर माहौल में मस्ती भर दी। उन्होंने सौतन मां पर आधारित गीत प्रस्तुत कर सामाजिक ताने-बाने को उजागर किया। प्रजापति ने कहा कि आज के कवियों को सामाजिक मुद्दों पर रचनाएं सृजित करनी चाहिए। महेंद्रसिंह पंवार ने ‘चौसठ जोगणी…’ भजन सुनाया तो महिलाएं नृत्य करने लगी। कृष्ण सुदामा मित्रता का संदेश देते हुए गौ सेवक सवाईराम चौधरी ने सुदामा का पात्र निभाते हुए पंकज बिंदास द्वारा प्रस्तुत भजन ‘अरे द्वारपालों…’ की प्रस्तुति पर सबको भाव-विभोर कर दिया। पूरे कार्यक्रम में लोक कलाकार अपने पूरे रंग में नजर आए। श्री जागृति संस्थान के इस अनूठे कार्यक्रम में लोक कलाकारों ने हंसते-गाते जीवन जीने का संदेश दिया। साथ ही संस्था की प्रशंसा करते हुए लोक कलाकारों को मंच देने के लिए आभार जताया।

इस मौके पर मंजू डागा ने ‘मीठे रस सूं भरियोड़ी…’ भजन सुनाकर लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। इंडियन आइडल फेम सुरेंद्रसिंह पंवार ने ‘हरे कृष्णा हरे कृष्णा भजन…’ भजन प्रस्तुत कर माहौल भक्तिमय कर दिया। मंजू प्रजापति, रजनी प्रजापति, अनिता जांगिड़, स्नेहलता जांगिड़, डॉ. संजीदा खानम, मीना परिहार, महेश पंवार, कमल शर्मा, भीमराज सैन, उत्तम कुलरिया सहित कई युवाओं की प्रस्तुति भी सराहनीय रही। माताजी भक्ति सागर ग्रुप द्वारा कालूराम प्रजापति का स्वागत किया गया। कार्यक्रम में वैभव वैष्णव, राकेश प्रजापति, बद्रीप्रसाद भाटी और प्रेम जांगिड़ द्वारा संगीतमय प्रस्तुति दी गई।

आकाशवाणी उद्घोषिका मधुर परिहार के सफल संचालन में आयोजित कार्यक्रम में अशफाक अहमद फौजदार ने शानदार गजलें प्रस्तुत की। श्याम गुप्ता शांत ने अपनी समसामयिक रचना से माहौल को देशभक्ति के रंग में रंग दिया। एनडी निंबावत ने राजस्थानी रचना सुरबद्ध कर सबको झूमने पर विवश कर दिया। हंसराज बारासा ने अपनी रचना से सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। राजेंद्र खींवसरा ने फिल्मी गीत को आवाज देकर अपनी प्रतिभा दिखाई। रविंद माथुर ने कहानी सुनाई। पूनाराम विश्नोई ने पर्यावरण पर रचना सुनाई।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बरनेला चैरिटेबल ट्रस्ट के मैनेजिंग डायरेक्टर, श्री पंचमुखी विश्वकर्मा रियल एस्टेट डेवलेपर्स एंड बिल्डर्स के चैयरमेन और अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा के संरक्षक पूनाराम बरनेला थे। अति विशिष्ट अतिथि कार्यालय संयुक्त निदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं जोन जोधपुर में अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी हेमंत कुमार जांगिड़ ने संस्था के कार्यक्रम और उद्देश्यों की सराहना की और कहा कि उनका हमेशा संस्था को सहयोग रहेगा। आप मीरां शोध संस्थान मेड़ता सिटी के संस्थापक स्मृति शेष वरिष्ठ साहित्यकार दीपचंद सुथार के दत्तक पुत्र हैं। आप नेशनल सर्विस स्कीम में सामाजिक कार्यकर्ता और एनसीसी सीनियर अंडर आफिसर रह चुके हैं।

विशिष्ट अतिथि राजकीय कन्या महाविद्यालय मगरा पूंजला जोधपुर में प्रोफेसर और अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा प्रदेश सभा महिला प्रकोष्ठ कुछ प्रदेशाध्यक्ष प्रोफेसर (डॉ.) रेणु जांगिड़ थीं। विशिष्ट अतिथि दूरदर्शन व आकाशवाणी कलाकार और सात राजस्थानी फिल्मों में अभिनय करने वाले कालूराम प्रजापति थे। प्रजापति ने रणभेरी, रणघोष, कमल की पंखुड़ियां आदि किताबों में अपनी स्वरचित रचनाएं, गीत व भजन लिखे हैं। ‘ब्याहव बिंदणी बिलखु.., रयों कंवारों टाबरियों.. व ‘बोल तंबुरा भाई रे…’ आदि अनेक गीतों से लोकप्रियता हासिल करने वाले प्रजापति ने कार्यक्रम में रंग जमा दिया। प्रजापति को राज्य स्तरीय पुरस्कार, मारवाड़ रत्न, समाज रत्न और कला शिरोमणि सहित अनेक पुरस्कार मिल चुके हैं। रेलवे विभाग से सीनियर सेक्शन इंजीनियर पद से सेवानिवृत्त चंद्रसिंह गहलोत (चंदूमामा) ने हरफनमौला अंदाज में सदाबहार नगमे पेश किए। आकाशवाणी कलाकार और लोक व भजन गायक महेंद सिंह पंवार ने भी विशिष्ट अतिथि के रूप में अपनी प्रस्तुति दी। आप भारत माता मंदिर हरिद्वार के अध्यक्ष सत्यमित्रानंदगिरी महाराज द्वारा भजन किंग और पूना में मरुधर भजन सम्राट उपाधि से भी सम्मानित हो चुके हैं। आप मारवाड़ लोकगीत संस्थान के अध्यक्ष हैं। अन्य विशिष्ट अतिथि समाजसेविका और माताजी भक्ति सागर ग्रुप की प्रमुख संरक्षक संतोष प्रेम राठी ने कहा कि हिंदू समाज को जागृत होने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि श्री जागृति संस्थान के कार्यक्रम में आकर बहुत खुशी हुई और जब भी उनके सहयोग की आवश्यकता होगी वे मौजूद रहेंगी। दो सौ से अधिक सदस्यों के साथ 11 वर्षों से समाज सेवा में सक्रिय रहते हुए दिसंबर 2024 तक निर्धन व जरूरतमंद विवाह योग्य 155 कन्याओं का शगुन कार्यक्रम के तहत मायरा भरकर व 55 प्रसूति महिलाओं को जापा का सामान भेंट कर सेवाएं प्रदान कर चुकी हैं।

संस्थान के अध्यक्ष राजेश भेरवानी ने बताया कि कार्यक्रम में पर्यावरणप्रेमी व समाजसेवी एडवोकेट विजय शर्मा, गौ सेवक गुलाबप्रसाद बरड़वा, हुकमाराम झिलौया, विजेंद्र सिंह चौहान, ललिता वर्मा, उषा सोनी, नीलम व्यास, निशा पुंगलिया, पूनम पोहानी, मधु भंडारी, आशा चांडक, अलका चांडक, तारा गहलोत, शांता शर्मा, मीना जांगिड़, सुषमा, संस्था के सचिव हर्षदसिंह भाटी ने आभार जताया। संस्थापक दिलीप कुमार पुरोहित ने सभी अतिथियों, कलाकारों और प्रतिभागियों का तुलसी की माला व दुपट्टा पहनाकर और संस्था का सम्मान पत्र प्रदान कर सम्मान किया।

Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment