शिव वर्मा. जोधपुर
केन्द्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत मलेशिया यात्रा पर हैं। केन्द्रीय मंत्री शेखावत मलेशिया पहुंचे। यहां केन्द्रीय मंत्री शेखावत का गर्मजोशी से स्वागत किया गया। उन्होंने भारतीयों से सांस्कृतिक रूप से जुड़ी इस धरती के ‘अरुलमिगु श्री राजकाली अम्मन ग्लास मंदिर’ जोहोर में प्रभु दर्शन कर दिनचर्या शुरू की। इस मन्दिर की विश्व के सर्वप्रथम सनातन काँच मंदिर होने की विशिष्ट पहचान है।