Explore

Search

Saturday, April 19, 2025, 10:09 pm

Saturday, April 19, 2025, 10:09 pm

LATEST NEWS
Lifestyle

भगवान विश्वकर्मा जयंती उत्सव 10 फरवरी को, निमंत्रण पत्रिका और पीले चावल बांट रहे

Share This Post

राखी पुरोहित. जोधपुर 

भगवान श्री विश्वकर्मा का 80वां जयंती महोत्सव 10 फरवरी (माघ सुदी त्रयोदशी) को श्रद्धापूर्वक व हर्षोल्लास से मनाया जाएगा। बाईजी का तालाब स्थित श्री विश्वकर्मा मंदिर मे श्री विश्वकर्मा जांगिड़ पंचायत के अध्यक्ष वासुदेव बुढल एवं श्री विश्वकर्मा मंदिर कमेटी के अध्यक्ष सुरेश शर्मा की अध्यक्षता में पदाधिकारियों व कार्यकारिणी सदस्यों की मेजबानी में जयंती महोत्सव की तैयारियों के संबंध में बैठक आयोजित हुई।

मंदिर कमेटी के अध्यक्ष सुरेश शर्मा ने बताया कि जयंती महोत्सव को भव्य व आकर्षक बनाने के उद्देश्य से श्री जांगिड़ पंचायत एवं मंदिर कमेटी सदस्यों को विभिन्न जिम्मेदारियां सौंपी गई। श्री जांगिड़ पंचायत के अध्यक्ष वासुदेव बुढल ने बताया कि शहर में क्षेत्र के हिसाब से कमेटी गठित कर जयंती महोत्सव की निमंत्रण पत्रिका और पीलें चावल घर-घर बांटकर जयंती महोत्सव में सपरिवार और अधिकाधिक संख्या में पधारने का निमंत्रण दिया जा रहा है। साथ ही शहर के विभिन्न क्षेत्रों, चोराहों और धार्मिक स्थलों पर होडिंग लगाएं जा रहे हैं।

बैठक में श्री जांगिड़ पंचायत के वरिष्ठ उपाध्यक्ष ज्योतिस्वरूप धनेरवा, उपाध्यक्ष सोनाराम बुढल, कोषाध्यक्ष वीरेन्द्र भाकरेचा, पूर्व अध्यक्ष रमेश प्रकाश शर्मा, पूर्व पदाधिकारी श्यामलाल जायलवाल, मंदिर कमेटी के संरक्षक रामेश्वरलाल हर्षवाल, सचिव एडवोकेट हरिश जांगिड़, कोषाध्यक्ष सीए गोपीकिशन जांगिड़, उपाध्यक्ष प्रेमप्रकाश जायलवाल, सहसचिव हुकमाराम झिलोया सहित भंवरलाल सलूण, रामदयाल जादम, मिश्रीलाल कुलरिया, चेतन प्रकाश बरड़वा, दिनेश तिराणियां, रामेश्वर बरनेला, माणकलाल अठवासियां, दिनेश पालड़िया, कालुराम बरड़वा, मातृशक्ति विनती भाकरेचा, स्नेहलता जादम, आशा शर्मा, रक्षा शर्मा, पूजा मांकड़, डॉ. मोनिका आर. करल, कविता शर्मा, मंजू शर्मा, भावना जांगिड़, प्रेमलता दम्मीवाल, डॉ. ऋचा शर्मा, सुखी देवी और विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारी महेंद्र झाला, ओमप्रकाश बरनेला, लालचंद पीड़वा, गुलाब प्रसाद बरड़वा, एडवोकेट भारतभूषण शर्मा, देवाराम, अक्षय शर्मा, रामेश्वरलाल, हनुमानराम दुगेसर, उत्तम कुलरिया, दिलीप छड़ियां, प्रमोद बरड़वा, विजय शर्मा, कुलदीप बरड़वा, मनीष कुलरिया, सोहनलाल मांडण, किशोरी लाल भदरेचा, गंगाराम बरड़वा, आशाराम सुथार, घासीराम आदि समाजबंधु उपस्थित रहे l

Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment

advertisement
TECHNOLOGY
Voting Poll
[democracy id="1"]