Explore

Search

Sunday, April 13, 2025, 3:07 am

Sunday, April 13, 2025, 3:07 am

LATEST NEWS
Lifestyle

विधि संकाय में बाहरी तत्वों की गतिविधियां रोकने के लिए एबीवीपी ने कुलपति के नाम का डीन का सौंपा ज्ञापन

Share This Post

पारस शर्मा. जोधपुर 

जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय (JNVU) के विधि संकाय में 1 मार्च को हुई बाहरी व्यक्तियों द्वारा मारपीट की घटना के विरोध में ABVP JNVU इकाई ने कुलपति के नाम विधि डीन को 7 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। इस घटना से संकाय में भय और असुरक्षा का माहौल बन गया है, जिसे देखते हुए ABVP ने सख्त सुरक्षा व्यवस्था लागू करने की मांग की है।

इकाई अध्यक्ष दिलीप राजपुरोहित के नेतृत्व में छात्रों ने कुलपति के नाम विधि संकाय अधिष्ठाता को ज्ञापन सौंपा , जिसमें निम्नलिखित प्रमुख मांगें रखी गईं-
1. बाहरी व्यक्तियों के अनधिकृत प्रवेश पर पूर्ण रोक लगाई जाए। मुख्य द्वार व विधि संकाय परिसर में सुरक्षाकर्मियों की तैनाती सुनिश्चित की जाए। सीसीटीवी कैमरों की संख्या बढ़ाकर उनकी नियमित निगरानी की जाए।

2-घटना की निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए एवं FIR दर्ज कराई जाए। संकाय परिसर की चारदीवारी (Boundary Wall) बनाई जाए एवं एकल प्रवेश द्वार (Single Entry Gate) की व्यवस्था की जाए।

-हॉकी खेल मैदान की बाउंड्री वॉल की मरम्मत करवाई जाए। पुराने परिसर में स्थायी सुरक्षा चौकी स्थापित की जाए। राजपुरोहित का कहना है कि विधि संकाय, न्यायविदों की शिक्षा का केंद्र है, जहां शांति और सुरक्षा सर्वोपरि होनी चाहिए। ऐसी घटनाएँ न केवल छात्रों के लिए खतरा हैं, बल्कि विश्वविद्यालय की गरिमा को भी ठेस पहुँचाती हैं। राजपुरोहित ने प्रशासन से इस गंभीर विषय पर तुरंत कार्रवाई करने की मांग की है ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। इस दौरान यश, तनिष्क, विक्रम, दिलीप, गिरवर, मुकेश, ललित आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे ।

Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment