Explore

Search

Saturday, April 12, 2025, 9:52 pm

Saturday, April 12, 2025, 9:52 pm

LATEST NEWS
Lifestyle

पप्पूराम डारा रामनवमी महोत्सव समिति के अध्यक्ष बने

Share This Post

सुनील वर्मा. जोधपुर

विश्व हिंदू परिषद जोधपुर महानगर द्वारा संचालित रामनवमी शोभायात्रा के लिए आयोजन समिति का गठन सोमवार को समारोह पूर्वक भारत माता मंदिर विहिप कार्यालय में किया गया। जिला मंत्री विवेक महर्षि ने बताया कि सर्वसहमति से महोत्सव समिति का अध्यक्ष समाजसेवी पप्पूराम डारा को व महामंत्री तरुण सोतवाल, जितेंद्र शर्मा व हिमांशु चांडक को बनाया गया।
संत शिवस्वरूपानंद अक्रिय महाराज के सान्निध्य में हुए समारोह में मुख्य वक्ता प्रांत संगठन मंत्री राजेश पटेल, प्रांत अध्यक्ष डॉ. राम गोयल, उपाध्यक्ष मानाराम विश्नोई मौजूद थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. गुंजन रानी सक्सेना ने की।

इस अवसर पर प्रांत संगठन मंत्री राजेश पटेल ने कहा कि समरसता के अनुपम उदाहरण राम ही हैं, जिन्होंने वर्षों पूर्व मित्रता निषाद से की। शबरी के जूठे बेर खाकर भेदभाव मुक्त समाज का निर्माण किया । आज हम उनके भक्त होकर भी उनके बताए मार्ग पर नहीं चलते । समाज को भेदभाव मुक्त समरस बनाने की जरूरत है। इसी से रामराज और राष्ट्र का निर्माण होगा। इस बार की रामनवमी में राम का संदेश हर जन के मन तक पहुंचाना होगा। हर प्रमुख मंदिरों से एक झांकी शामिल हो, ऐसा प्रयास करना चाहिए। इसी से सनातन संस्कृति की दिव्यता लोगों तक जाएगी । सेवा बस्ती में हर व्यक्ति तक पहुंच निमंत्रण देकर शामिल करने का प्रयास करना होगा। इसी से ही रामोत्सव की सार्थकता बनेगी ।

समिति अध्यक्ष पप्पूराम डारा ने कहा कि रामकाज किन्हें बिनु मोहि कहा विश्राम के ध्येय को सार्थक कर हर व्यक्ति तक पहुंचना होगा । साथ ही शोभायात्रा में पर्यावरण का मुख्य रूप से ध्यान रखना चाहिए जिससे शहर में प्रदूषण मुक्त रामनवमी महोत्सव सम्पन्न हो । इस अवसर पर समिति के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेंद्र ठाकुरानी, प्रकाश सांखला, दयाल प्रजापत, जितेंद्र गहलोत, गणपत सुथार, धनराज बोराणा, चंदन सिंह राठौड़, प्रेमाराम मेघवाल व विहिप के महेंद्र सिंह राजपुरोहित, संदीप गिल, गणपत सिंह राजपुरोहित सहित पदाधिकारी उपस्थित थे।

Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment