Explore

Search

Thursday, April 17, 2025, 6:43 pm

Thursday, April 17, 2025, 6:43 pm

LATEST NEWS
Lifestyle

जीवण माता मंडोर का 125वां पाटोत्सव और सिल्वर जुबली महोत्सव 2 मई को, शोभायात्रा निकलेगी, महाप्रसादी होगी

Share This Post

कायस्थ समाज की आराध्य देवी का उत्सव मनाने की तैयारियां शुरू, जिम्मेदारियां बांटी 

राखी पुरोहित. जोधपुर

कायस्थ समाज की आराध्य देवी जीवण माता मंदिर मंडोर का 125वां पाटोत्सव 2 मई को मनाया जाएगा। इसकी तैयारियां जोरशोर से शुरू हो गई है।  चौपासनी हाउसिंग बोर्ड सत्संग मंडली के भवनेश माथुर व आनंदीलाल माथुर ने बताया कि समस्त सदस्यों के साथ हुई वार्ता के आधार पर चौपासनी हाउसिंग बोर्ड सत्संग मंडली के जीवण माता मंडोर मंदिर की सेवा करते हुए 25 वर्ष पूर्ण होने पर एक शोभायात्रा भी निकल जाएगी। इस सिल्वर जुबली उत्सव पर शोभायात्रा के पश्चात जीवण माताजी की पूर्ण आरती भी होगी। मनोज सोनू और विकास माथुर ने बताया कि शाम को माताजी की आरती के पश्चात भव्य भजन संध्या का आयोजन भी रखा गया है। आगंतुक सभी भक्त प्रेमियों के लिए महाप्रसादी की व्यवस्था भी की गई है।

कार्यक्रमों पर एक नजर

दोपहर 3 बजे : पूजा-अर्चना व अभिषेक

दोपहर 4 बजे : छप्पन भोग

शाम 5 बजे : हवन-यज्ञ

शाम 5:30 बजे : पूर्णाहुति

शाम 6 बजे : शोभायात्रा

शाम 7 बजे : महाप्रसादी

बुजुर्गों व महिलाओं के लिए ई-रिक्शा की निशुल्क व्यवस्था होगी 

रामेश्वरलाल माथुर ने बताया कि बुजुर्गों एवं महिलाओं के लिए कार्यक्रम में भाग लेने के लिए निशुल्क ई रिक्शा की व्यवस्था रहेगी। बुजुर्गों और महिलाओं को कार्यक्रम में भाग लेने के लिए किसी तरह की परेशानी ना हो इसलिए मंडोर उद्यान के मुख्य द्वार पर ई रिक्शा खड़े रहेंगे। वे ई रिक्शा में बैठकर आयोजन स्थल पहुंच सकेंगे। कार्यक्रम में सुमन म्यूजिकल ग्रुप का सहयोग रहेगा। राजेश माथुर राजूसा, रीमा, अक्षय, नुपूर व अमन तैयारी में लगे हुए हैं।

ये है आयोजन समिति : तैयारियां शुरू

भवनेश माथुर, आनंदीलाल माथुर, रामेश्वरलाल माथुर, नंदलाल माथुर, जुगल गौरिया, मनीष माथुर, सुनील माथुर, नरेंद्र मुन्नासा, आनंद बाबूसा, बीपी माथुर, मनोज सोनू, राजू माथुर, प्रो. सुरेश माथुर, सीपी माथुर, इंद्रराज माथुर, नितिन माथुर, आरएस माथुर, महेश माथुर, लोकेश माथुर, राकेश माथुर, राकेश छीपावाड़ी, ब्रजेश लाडू, राजू नयाबास और विकास माथुर। इनके साथ ही अनिल पोकर, डीसी माथुर, केदार माथुर, प्रमोद माथुर, श्रीकिशन माथुर, नवीनचंद्र माथुर, दिनेशरूप राय, सीपी माथुर, उगमराज, राजेशरूप राय, मुरारीलाल माथुर, मुकेश माथुर, राकेशदयाल, धर्मनारायण धन्नुसा, रोबिन, दाऊ, डॉ. आनंद, पंकजराज माथुर, सुरेश, मनीष माथुर, खुशाल, रिंकू, सूरज, विकास, निखिल, मुकुट माथुर, भगवानचंद माथुर, कमलेश सिंहपोल, दिपेश पुनीत, मयूरेश कानू आदि तैयारी में लगे हुए हैं।

Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment

advertisement
TECHNOLOGY
Voting Poll
[democracy id="1"]