Explore

Search

Wednesday, April 23, 2025, 3:48 pm

Wednesday, April 23, 2025, 3:48 pm

LATEST NEWS
Lifestyle

संत कृपाराम महाराज का हुआ बधावणा, धर्म की राह पर चलने का आह्वान 

Share This Post

सोहनलाल वैष्णव. बोरुन्दा (जोधपुर)

कस्बे के धर्म कांटा क्षेत्र में देवासियों के मोहल्ले में आयोजित एक दिवासी धार्मिक कार्यक्रम में संत कृपाराम महाराज ने श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा संतों की शरण में आने वाला व्यक्ति अपने जीवन का उद्धार कर लेता है। तथा ईश्वर के प्रति अपनी आस्था को मजबूत कर अपने जीवन को सुखमय व्यतीत कर लेता है। गुरु राजाराम महाराज ने कहा कि सच का साथ देना चाहिए। क्योंकि सत्य की हमेशा जीत होती है। अगर किसी की जान बचानी हो तो वहां झूठ बोलना कोई पाप नहीं होता है। सत्य का साथ, भाई चारा, प्रेम, सेवा, व मानव धर्म हमारे सनातन धर्म की शुरू से प्रथा चली आ रही है। बाल संत जगदीश व दिव्यांशु महाराज ने भी सुन्दर भजनों की प्रस्तुतियां देकर व बाल कथाओं का वर्णन कर सभी श्रद्धालुओं को मंत्र मुक्त कर दिया। धार्मिक सभा के पूर्व आयोजकों ने संतों का साफा व माला पहना कर व महिला श्रद्धालुओं ने मंगल गीत गाकर संतों का बधावना किया। इस दौरान जंवताराम, दुर्गाराम, कलाराम, मांगीलाल, सोनाराम, निंबाराम सामड़, भागुराम, नंदकिशोर, ओमप्रकाश, बीजाराम, भगवान राम, भीरदाराम, गुलाबराम, बीरमराम, श्रवणराम सामड़, स्वरूपराम आल, सुरेश देवासी मालावास व सोहनलाल सहित कई धर्म प्रेमी उपस्थित रहे।

Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment