वरिष्ठ और नवोदित शायरों की रचनाओं ने बाँधा समां
राखी पुरोहित. जोधपुर
हिंदी-उर्दू साहित्य को समर्पित संस्था “शायराना एक कारवां” द्वारा दिनांक 20 अप्रैल 2025, रविवार को एक भव्य ऑनलाइन मुशायरे का आयोजन किया गया, जो रात्रि 7:30 से 9:00 बजे तक गूगल मीट के माध्यम से सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस ऑनलाइन काव्य-गोष्ठी में देशभर से जुड़े वरिष्ठ और नवोदित रचनाकारों ने हिस्सा लिया और अपनी खूबसूरत ग़ज़लों, सजलों, पूर्णिकाओं व शेरों से सभी श्रोताओं का दिल जीत लिया। मुशायरे का संचालन सौहार्दपूर्ण वातावरण में हुआ, जिसमें अनुशासन और समयबद्धता का विशेष ध्यान रखा गया।
इस मुशायरे में भाग लेने वाले प्रमुख शायरों में ये लोग शामिल रहे
डॉ.प्रतिभा (सिंगापुर), श्याम मठपाल (उदयपुर), फैज़ अहमद आरा, ज़ुबैर खान (आगरा), केवरा यदु मीरा (छत्तीसगढ़), समीना खान (मुंबई), ममता झा (डाल्टेनगंज), अमित कुमार “अमित” (इटावा), डॉ. रागिनी स्वर्णकार (इंदौर), ओमान (उदयपुर), प्रमोद तिवारी (भोपाल), मुकेश (अनूपगढ़), बबली रॉय, कमलजीत कुमार (पटना), शेख मुहम्मद हनीफ रज़वी (राजस्थान), ओमवीर करन (छत्तीसगढ़), सीमा लोहिया (झुंझुनू), रीमा पाण्डेय, शगुफ्ता रहमान सोना, सरफ़राज़ हुसैन ‘फ़राज़’ (मुरादाबाद), जय गोविंद मिश्रा (मुंबई), विक्रम राजभर ‘आज़मी’, अंजना सिन्हा ‘सखी’, डॉ. संजीदा ख़ानम, जोधपुर राजस्थान, ओम प्रकाश खरे व अन्य रचनाकार।कार्यक्रम के दौरान सभी प्रतिभागियों ने नियमों का पालन करते हुए पूर्ण अनुशासन में अपनी रचनाओं की प्रस्तुति दी। भावपूर्ण ग़ज़लों और प्रेरणादायक काव्यपंक्तियों ने माहौल को सरस और जीवंत बनाए रखा। शायराना एक कारवाँ के संस्थापक अधिकारी डॉ॰राजेश्वर ठाकुर ने बताया कि यह हमारा पहला कार्यक्रम है। हम भविष्य में भी इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करते रहेंगे। कार्यक्रम में देश-विदेश के कवि-कवयित्रियों ने सहर्ष भाग लिया। इसका संचालन वरिष्ठ शायर इरफान अलाउद्दीन जी और संजीव शर्मा की देखरेख में किया गया।
