राखी पुरोहित. जोधपुर
उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल पर कार्यरत तकनीशियन सुरेशचंद्र मीणा को उनकी उल्लेखनीय रेल सेवाओं के लिए डीआरएम अनुराग त्रिपाठी ने मंगलवार को संरक्षा प्रमाण-पत्र से सम्मानित किया।
कैरेज एंड वैगन विभाग के तकनीशियन सुरेशचंद्र मीणा ने 4 अप्रेल को ड्यूटी पर रहते हुए राईका बाग साइड में ट्रेन 22978,जोधपुर-जयपुर इंटरसिटी सुपरफास्ट के परीक्षण के दौरान इंजन की स्प्रिंग का टूटा होना पाया जिसकी सूचना उन्होंने तुरंत ट्रेन को लोको पायलट व संबंधित स्टाफ को दी जिस पर ट्रेन के इंजन को बदल कर उसे जयपुर के लिए सुरक्षित रवाना किया गया।
मीणा के सजगतापूर्वक ड्यूटी निर्वहन से संभावित रेल दुर्घटना को टाला गया, इस पर डीआरएम अनुराग त्रिपाठी ने उनकी सेवाओं की सराहना करते हुए उन्हें संरक्षा प्रशस्ति-पत्र से सम्मानित किया।
