-ग्रामीण पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्रसिंह के नेतृत्व में बड़ी सफलता
राइजिंग भास्कर डॉट कॉम. जोधपुर
25 लाख की नकबजनी का पर्दाफाश कर 2 बाल अपचारी सहित कुल 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। जिला पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण धर्मेन्द्र सिंह द्वारा चलाये जा रहे अपराधियों की धरपकड़ अभियान के तहत वृताधिकारी वृत बिलाड़ा राजवीर सिंह के सुपरविजन में एवं थानाधिकारी पुलिस थाना बिलाड़ा के निर्देशन में पुलिस थाना बिलाड़ा के हल्का क्षेत्र में ग्राम घाणामगरा में दिनांक 02.08.2023 को दिन में अज्ञात चोरों द्वारा प्रार्थी भानाराम जाट (रिटायर्ड फौजी) के घर का दरवाजा तोड़कर सोने के जेवरात करीब 28 तोला सोना बाजार भाव 25 लाख के चोरी कर ले गये। नकबजनी के प्रकरण का खुलासा करने मे सफलता प्राप्त की।
घटना के हालात इस प्रकार है कि भानाराम पुत्र नारायणराम जाति जाट निवासी घाणामगरा तहसील बिलाडा जिला जोधपुर ने पुलिस थाना बिलाड़ा पर रिपोर्ट इस आशय की पेश की कि मेरा रहवासीय मकान ग्राम घाणामगरा की आबादी सीमा में नाडी की पाल के पास स्थित हैं। मेरे दो पुत्र हैं जो दोनों बाहर रहते हैं। मैं व मेरी पत्नी गांव में ही रहते हैं, दिनांक 02.08.23 को सुबह 8.30 बजे मैं व मेरी पत्नी मेरे खेत में गये हुए थे। घर के मैन गेट पर ताला लगाकर गये थे। पीछे कोई चोर मेरे घर के बाहर की गई चारदीवारी को कूद कर मेरे मकान के साइड में लगे दरवाजे को तोडकर मेरे मकान में अनाधिकृत रूप से प्रवेश हुए व मकान में बने कमरों के अन्दर दो अलमारी एक बक्सा व एक शूटकेस के ताले तोडकर मेरी पत्नी के सोने के आभूषण झुमरियां की जोडी कानों की व कानों के पत्तों की जोडी व मंगलसूत्र (सभी सोने के) व मेरी पुत्रवधू के सोने के आभूषण जिनमें बाजुबन्ध, बजरकंठी, दो फूणज, रकडी सेट, कानों के पत्ते व जेले, मंगलसुत्र, सोने का बोर व 2 अंगुठियों इत्यादि व 5000/- रूपये नकद उक्त सामान को चोरी कर ले गये। शाम 7.00 पीएम बजे मैं व मेरी पत्नि घर आये तो देखा मकान का साईड का दरवाजा टूटा हुआ था व सारा सामान बिखरा पडा था कोई अज्ञात चोर मेरे घर में अनाधिकृत रूप से प्रवेश कर सोने के आभूषण व रूपये चोरी कर ले गये। वगैरा रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 278 दिनांक 03.08.2023 धारा 454,380 भादस मे दर्ज कर अनुसंधान श्री नरेन्द्रसिंह स0उ0नि0 द्वारा शुरू किया गया।
कार्यवाही पुलिस
घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। प्रार्थी व गवाहान से अनुसंधान किया जाकर बयान लिये गये। जरिये मुखबीर शैतानराम हैडकानि0 वृत कार्यालय बिलाड़ा को सूचना मिली कि ग्राम घाणामगरा गांव मे एक शक्स आर0जे0 19 डी0जी0 9797 बुलेट मोटरसाईकिल लिये घूम रहा है। जो मोटरसाईकिल संदिग्ध लग रही है। उक्त सूचना पर राजकोप ऐप के जरिये सर्च किया गया तो वाहन स्वामी जोधपुर निवासी अरमान होना पाया गया जिससे जरिये टेलीफोन सम्पर्क कर उक्त बुलेट मोटरसाईकिल के बारे मे पुछताछ की गई तो जोधपुर निवासी जियाउदीन को बेचान करना बताया जिस पर जियाउदीन से सम्पर्क कर बुलेट गाड़ी के बारे मे पुछा तो उसने घाणामगरा निवासी विक्रम को किराये पर देना बताया। किराया रसीद व आधार कार्ड की प्रति जरिये वाट्सअप प्राप्त कर चैक किया गया तो उक्त शक्स प्रतिदिन 2000 रूपये के हिसाब से बुलेट गाड़ी किराये पर लेना पाया गया एंव उसकी उम्र आधार कार्ड के अनुसार 15 वर्ष सामने आने पर संदेह हुआ। जिस पर हैडकानि0 शैतानराम द्वारा आसूचना संकलन कर मय विक्रमसिंह कानि0 वृत बिलाड़ा एंव थाना से लखपतराम हैडकानि0 कानि0 दशरथ को सुचित कर उक्त बुलेट माटरसाईकिल को ग्राम घाणामगरा सरहद से दस्तयाब कर गहन पुछताछ की गई तो विक्रम जाट द्वारा अपने साथी सुरेश जाट निवासी खारिया आनावास के साथ मिलकर नकबजनी की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया व 25 लाख के जैवरात अपने सहयोगी बाल अपचारी व अरविन्द जाट निवासीगण भावी द्वारा गणपत सीरवी निवासी भावी व रवि जाट निवासी पिचियाक को बेचना बताया। जिस पर बाल अपचारी व सुरेश जाट निवासी खारिया आनावास, अरविन्द जाट, गणपत सीरवी निवासीगण भावी को दस्तयाब किया गया।
वारदातें जो कबूल की जिनका विवरण –
1. ग्राम घाणामगरा मे भानाराम जाट के घर पर दिन मे चोरी करना
तरीका वारदात
मुलजिमान दिन में घर में घुसकर ताला तोडकर नकबजनी की वारदात को अंजाम दिया गया।
पुलिस टीम का विवरण
वृत कार्यालय बिलाड़ाः- श्री शैतानराम हैडकानि0, श्री विक्रमसिंह कानि0 पुलिस थाना बिलाड़ा:- श्री लखपतराम हैडकानि0 श्री दशरथ कानि0
नोटः- 25 लाख की नकबजनी की वारदात को ट्रेस आउट करने में मुख्य भुमिका श्री शैतानराम हैडकानि0 वृत बिलाड़ा की रही एंव मुलजिमान दस्तयाबी मे अहम योगदान श्री लखपतराम हैडकानि0, श्री विक्रमसिंह कानि0 व श्री दशरथ कानि0 का रहा एंव मुलजिम सुरेश की दस्तयाबी मे अनुसंधान अधिकारी श्री नरेन्द्रसिंह स0उ0नि0 व बिरमाराम कानि0 पुलिस थाना बिलाड़ा व श्री रिछपालसिंह कानि0 वृत कार्यालय बिलाड़ा एवं तकनीकी सहयोग श्रवणराम हैका डीएसटी टीम का योगदान रहा।
