पंकज जांगिड़. जोधपुर
बाईजी का तालाब स्थित श्री विश्वकर्मा मंदिर में भगवान विश्वकर्मा सेवा समिति की ओर से आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह-2023 के बैनर का विमोचन किया गया।
मंदिर कमेटी के सचिव मास्टर रामदयाल धामू ने बताया कि भगवान विश्वकर्मा सेवा समिति की ओर से 17 सितंबर को श्री विश्वकर्मा पूजन दिवस के पावन अवसर पर आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह-2023 के बैनर का आज सुबह 10.15 बजे मंदिर कमेटी के अध्यक्ष रामेश्वरलाल हर्षवाल, भगवान विश्वकर्मा सेवा समिति के अध्यक्ष गुलाबप्रसाद बरड़वा सहित मंदिर कमेटी व आयोजन समिति के पदाधिकारी भींयाराम सलूण, भेराराम आसदेव, गणपतलाल जायलवाल, रामदयाल जादम, पंकज जायलवाल, ओमप्रकाश गुगरियां, गोविंदराम पाटवा, नत्थुलाल मांकड़, कैलाश जायलवाल की मेजबानी में आयोजन के बैनर का विमोचन किया गया। साथ ही तैयारियों को लेकर चर्चा की गई।
