Explore

Search

Saturday, April 19, 2025, 10:08 pm

Saturday, April 19, 2025, 10:08 pm

LATEST NEWS
Lifestyle

‘‘ऑपरेशन धरपकड़’’ के तहत वृहत स्तर पर कार्यवाही

Share This Post

 

-अवैध टॉपीदार बंदूक सहित एक मुलजिम गिरफ्तार
– टॉप -10 थाना स्तरीय 05 हजार रूपये का वान्छित ईनामी अपराधी गिरफतार
– वन विभाग की भुमि पर अवैध खनन करने पर पुलिस व वन विभाग की संयुक्त कार्यवाही 2 ट्रेक्टर , कम्प्रेशर मशीन, हाईड्रो क्रेन जब्त एक व्यक्ति गिरफ्तार
– 300 ग्राम अफीम व 24 ग्राम एमडी के साथ 01 तस्कर गिरफतार
– 103 देशी शराब के पव्वे 25 अग्रेजी शराब के पव्वे बरामद
– 24 स्टैण्डिग/गिरफतारी वारन्टी गिरफ्तार
– कुल 39 वान्छित अपराधियों को किया गिरफ्तार

राइजिंग भास्कर डॉट कॉम. जोधपुर

ग्रामीण पुलिस ने ऑपरेशन धरपकड़ के तहत वृहत स्तर पर कार्रवाई की है।जिला पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण धर्मेन्द्रसिह ने बताया कि पुलिस मुख्यालय राजस्थान जयपुर व श्रीमान् जयनारायण शेर महानिरीक्षक पुलिस जोधपुर रेंज जोधपुर के निर्देशानुसार जिला जोधपुर ग्रामीण में वान्छित अभियुक्तों के सम्बन्ध में चलाये जा रहे अभियान के तहत जिला जोधपुर ग्रामीण में विधानसभा चुनाव के मध्यनजर पिछले आर्म्स एक्ट, अवैध मादक पदार्थाे, चुनाव सम्बन्धित अपराधों में वान्छित तथा ईनामी अपराधी, वान्छित अपराधी, संगठित गिरोह के अपराधियों, माफिया, स्टैण्डिग वारन्टी, पी.ओ. मफरूर के साथ सोशल मीडिया पर हथियारांे के साथ फोटो/विडियों वायरल करने वाले व अपराधियों को फॉलो करने वालों के विरूद्व कार्यवाही करने हेतु कुल 25 टीमें बनाकर अपराधियों के सम्भावित 106 ठिकानों पर दबिंश देकर प्रभावी कार्यवाही की ।

अवैध टॉपीदार बंदूक सहित एक मुलजिम गिरफ्तार

पुलिस थाना चामू के थानाधिकारी श्री सुरतानसिह एसआई के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा वाछित अपराधियो को गिरफतार करने, अवैध शराब ब्रिकी रोकने, अवैध हथियार रखने व बिक्री करने वालो के खिलाफ कार्यवाही करने के जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर थाना टीम गठित द्वारा तकनीकी डाटाबैस, आसूचना सकंलन, अन्य स्रोतो के आधार पर सरहद पाबूनगर चिडवाई के ओरण में मुखबीर इतलानुसार मुलजिम तिलोकाराम पुत्र ताराराम भील निवासी पाबूनगर चिडवाई पीएस चामू को गिरफतार कर उनके कब्जे से एक टॉपीदार बदंूक केा बरामद करने में सफलता हासिल की है। मुलजिम के खिलाफ धारा 3/25 आर्मस एक्ट में प्रकरण दर्ज किया जाकर मुलजिम से पूछताछ जारी है।

पुरस्कृत गठित टीम 

उक्त कार्यवाही में मुख्य भूमिका सुरतानसिह एसआई, मांगीलाल सउनि, महिपाल कानि, भूराराम कानि, प्रेमसिह कानि, खीयांराम कानि, सुमेरसिह कानि, मोहनराम कानि चालक को जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा पुरूस्कृत किया जायेगा।

टॉप -10 थाना स्तरीय 05 हजार रूपये का वान्छित ईनामी अपराधी गिरफ्तार

पुलिस थाना ओसियां का महिला अत्याचार गंम्भीर प्रवृति का थाना स्तरीय टॉप-10 में वाछित आरोपी किशनसिंह राजपूत को पुलिस थाना ओसियां की टीम ने गिरफतार करने में सफलता प्राप्त की है।
महिला अत्याचार सम्बन्धी गंम्भीर प्रकरण में वान्छित ईनामी अभियुक्त होने से उक्त मुलजिम को गिरफतार करने के लिये गंभीरता से लेते हुये जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा मुलजिम किशनसिंह की गिरफतारी के आवश्यक निर्देश दिये जिस पर श्री मदनलाल रॉयल वृताधिकारी वृत ओसियां के सुपरविजन में श्री राजूराम काला उनिपु. थानाधिकारी पुलिस थाना ओसियां, हैडकानि. नाथूराम डूडी, हरिराम, रामप्रकाश व कानि. विक्रमसिंह, पुखराज गोदारा मनोहरराम की टीम गठित की जाकर टीम द्वारा तकनीकी डाटा बैस व आसूचना संकलन कर मुलजिम किशनसिंह पुत्र श्री अर्जुनसिंह राजपूत उम्र 21 साल निवासी तांतवास पुलिस थाना पांचोडी जिला नागौर को दस्तयाब कर गिरफतार करने में सफलता प्राप्त की हैं।

वन विभाग की भुमि पर अवैध खनन करने पर पुलिस व वन विभाग की संयुक्त कार्यवाही 2 ट्रेक्टर , कम्प्रेशर मशीन, हाईड्रो क्रेन जब्त एक व्यक्ति गिरफ्तार

जिला पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण धर्मेन्द्र सिह ने बताया कि सरहद सुरपुरा खुर्द में वन विभाग की भुमि पर अवैध खनन की कार्यवाही में पुलिस थाना भोपालगढ व वन विभाग भोपालगढ के द्वारा संयुक्त कार्यवाही की गई। पुलिस थाना भोपालगढ़ को खास मुखबीर सुचना पर सरहद सुरपुरा खुर्द के अंदर पहाडी क्षेत्र की भुमि वन विभाग के अधीन आयी हुई भूमि पर अवैध खनन करने की सूचना पर श्री शाहीन सी. आई.पी.एस. प्रशिक्षु थानाधिकारी भोपालगढ मय जाब्ता व क्षेत्रीय वन अधिकारी श्री बलदेवराम सारण के द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए 2 ट्रेक्टर व पत्थरो से भरी हुए ट्रोली तथा कम्प्रेशर मशीन, हाईड्रो क्रेन जब्त कर परसाराम पुत्र पुसाराम जाट निवासी भंानगो की ढाणी भोपालगढ को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई। इस सम्बध में वन विभाग के द्वारा प्रकरण दर्ज किया गया।

383 ग्राम अफीम व 24 ग्राम एमडी के साथ 01 तस्कर गिरफ्तार

टीम प्रभारी श्री शाहिन सी.प्रशिक्षु आई.पी.एस थानाधिकारी भोपालगढ़ मय जाब्ता द्वारा आसूचना के आधार पर अरटिया खुर्द्व थाना भोपालगढ़ में प्रकाश पुत्र श्रवणराम विश्नोई निवासी अरटिया खुर्द्व के रहवासी मकान पर दबिंश दी जाकर उनके कब्जे से 383 ग्राम अफीम व 24 ग्राम एम.डी. बरामद की गयी। इस कार्यवाही पर प्रकाश पुत्र श्रवणराम विश्नोई निवासी अरटिया खुर्द्व भोपालगढ़ को गिरफतार कर पुलिस थाना भोपालगढ़ में 8/18, 22 एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज कर मुलजिम को गिरफतार किया गया। प्रकरण जिम्मे थानाधिकारी आसोप श्री किरणकुमार उ.नि. के किया गया।
पुरस्कृत गठित टीम 
उक्त अवैध मादक पदार्थ मय तस्कर मुल्जिम को गिरफ्तार करने व आसूचना एकत्रित करने में मुख्य भूमिका निभाने वाले भागीरथ, सुरेश व अशोक की महत्वपूर्ण भूमिका रही जिन्हें पुरूस्कृत किया जावेगा।

24 स्थायी वारन्टी /गिरफतारी वारन्टी /पी.ओ. गिरफ्तार 

जिला पुलिस जोधपुर ग्रामीण द्वारा 24 स्थायी वारन्टी को गिरफतार किया जिसमें –

पुलिस थाना पीपाड शहर – मु.न. 211/2023 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट मुल्जिम 1. सुनिल पुत्र ओमप्रकाश विशनोई नि अरटीया कला पीएस भोपालगढ उक्त गिरफतारी वारंटी व पुलिस थाना बोरून्दा में स्थाई वारटी है। 2. दिलीप पुत्र धोकलराम जाति नायक निवासी खारीया अनावास को गिरफतार किया गया।

पुलिस थाना कापरडा -पारसराम पुत्र श्री पन्नाराम जाति चौकीदार उम्र 50 साल निवासी हरियाडा पुलिस थाना कापरडा व पुखराज पुत्र पन्नाराम चौकीदार उम्र 40 साल निवासी हरियाडा पुलिस थाना कापरडा

पुलिस थाना आसोप – स्टैण्डिग वारन्टी दिनेश पुत्र करणानाथ जोगी उम्र 27 साल निवासी लवारी फांटा रडौद पुलिस थाना आसोप, करणानाथ पुत्र मिठूनाथ जाति जोगी उम्र 45 साल निवासी लवारी फांटा रडौद पुलिस थाना आसोप । कुर्की वारंटी – सुभाष पुत्र दूलाराम जाति कुम्हार उम्र 30 साल निवासी बारनी खुर्द पुलिस थाना आसोप जिला जोधपुर ग्रामीण

पुलिस थाना ओसियां – झुमरराम पुत्र हनुमानाराम ठिकाना कुम्हारो की ढाणिया खेतासर तालाब के पास खेतासर पुलिस थाना ओसिया जोधपुर। विशिष्ट महानगर मजिस्ट्रेट महोदय एनआई एक्ट कोर्ट सख्या 03 जोधपुर महानगर द्वारा जारी सुदा कोर्ट केष नम्बर 331/16 सरकार बनाम सिद्वी विनायक

पुलिस थाना भोपालगढ – 1. पांचाराम पुत्र कचराराम नायक निवासी सोपडा जेएम साहब कोर्ट भोपालगढ के कोर्ट केस नंबर 14/2021, 137/2021
2 प्रकाश पुत्र श्रवणराम विश्नोई निवासी अरटिया खुर्द माननीय न्यायालय श्रीमान एडीजे संख्या 2 जोधपुर महानगर कोर्ट केस नंबर 20/2023
प्रकरण संख्या 344/2022 धारा 8/15,18 एनडीपीएस एक्ट व 19/54 आबकारी अधिनियम पीएस गोटन जिला नागौर में वाछिंत मुनाराम पुत्र बाबुलाल विश्नोई निवासी ंिहंगोली

पुलिस थाना चामू – श्री भवरू उर्फ भवरसिंह पुत्र श्री विजीराम जाति जाट उम्र 35 साल निवासी प्रहलादपुरा को दस्ताब किया गया।

इस प्रकार कुल 24 स्थायी वारन्टी /गिरफतारी वारन्टी /पी.ओ. को जोधपुर ग्रामीण टीम द्वारा गिरफतार किया गया है।

39 वान्छित अपराधियों को किया गिरफ्तार

जिला जोधपुर ग्रामीण के विभिन्न प्रकरणों में वान्छित अभियुक्तों को दस्तयाब करने की कार्यवाही में पुलिस थाना शेरगढ़ – 03, पीपाड़शहर -02, औसियां – 02, खेड़ापा – 03, बिलाड़ा – 08, भोपालगढ़ – 04, बोरून्दा – 01, कापरड़ा – 03, चामू – 10 कुल 39 वान्छित अपराधियों को गिरफतार किया ।

 03 लोकल व स्पेशल एक्ट के प्रकरण व अपराधी गिरफ्तार

जिला जोधपुर ग्रामीण पुलिस द्वारा लोकल व स्पेशल एक्ट के तहत कुल 103 देशी शराब के पव्वे 25 अग्रेजी शराब के पव्वे बरामद कर 02 मुलजिम गिरफतार करने में सफलता प्राप्त की।

जिला पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण ने बताया कि पुलिस मुख्यालय द्वारा वान्छित अभियुक्तों के दस्तयाबी के लिये तत्काल व प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिये गये थे, जिस पर पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में अति. पुलिस अधीक्षक श्री नवाबखांन द्वारा जिले में वान्छित अपराधियों के रहवासी विभिन्न स्थलों को चिहिन्त करने व कार्यवाही के निर्देश दिये गये।
जिस पर इस अभियान की सम्पूर्ण रूपरेंखा श्री नवाब खान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण ने तैयार कर विभिन्न अधिकारियों को कार्यवाही हेतु रूपरेखा तैयार कर दी। जिस पर सम्पूर्ण जिलें में अलग-अलग स्थानों पर दबिश देने हेतु जिला जोधपुर ग्रामीण के समस्त अति.पुलिस अधीक्षकगण, वृताधिकारीगण, थानाधिकारीगण व विभिन्न अधिकारियों के नेतृत्व में कुल 106 स्थानों पर प्रातःकाल दिनांक 27 अगस्त 2023 से दबिंश दी गयी ।
वृत क्षेत्र बिलाड़ा में वृताधिकारी श्री राजवीरसिंह के निर्देशन में श्री घेवरसिंह नि.पु. थानाधिकारी बिलाड़ा द्वारा बिलाड़ा क्षेत्र में, थाना पीपाड़शहर में श्री भवानीसिंह नि.पु. द्वारा, बोरून्दा से श्री नरपतदान उ.नि.., द्वारा व थानाधिकारी कापरड़ा श्री दाउद खान उ.नि. द्वारा कापरड़ा क्षेत्र कार्यवाही को अंजाम दिया गया।
वृत क्षेत्र बालेसर में श्री पदमदान के निर्देशन में थानाधिकारी शेरगढ़ श्री शिवराजसिंह उनि. द्वारा शेरगढ़ क्षेत्र में, चामू थानाधिकारी श्री सुरतानसिंह उ.नि. द्वारा चामू क्षेत्र में व बालेसर थाना क्षेत्र में थानाधिकारी श्री सवाईसिंह उ.नि. द्वारा विभिन्न टीमों के साथ वृत क्षेत्र में दबिंश दी गयी।
वृत औसियां में वृताधिकारी वृत औसियां श्री मदनलाल रायल के नेतृत्व में थाना औसियां श्री राजूराम काला उनि. द्वारा औसियां क्षेत्र में कार्यवाही को अंजाम दिया गया।

उपाधीक्षक भोपालगढ़ श्री प्रेमकुमार के निर्देशन में थानाधिकारी खेड़ापा श्री ओमप्रकाश उ.नि., द्वारा खेड़ापा क्षेत्र, भोपालगढ़ से थानाधिकारी श्री शाहिन सी. प्रशिक्षु आई.पी.एस., व श्री दलपतसिंह उ0नि0 द्वारा भोपालगढ़ क्षेत्र, थानाधिकारी आसोप श्री किरणकुमार उ.नि. द्वारा आसोप क्षेत्र में दबिंश दी गयी। इनके अलावा कई टीमंे पुलिस लाईन जोधपुर ग्रामीण से गठित की जाकर अलग-अलग स्थानों पर दबिंश दी गयी। वही जिला स्पेशल टीम प्रभारी श्री लाखाराम उ.नि. के नेतृत्व में टीम द्वारा जगह जगह दबिंशे दी गयी।
उक्त अपराधियों के रहवासी व आमद रफत स्थानों पर 25 टीमों द्वारा 106 स्थानों पर दबिश दी गयी व आबकारी व एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी।
जिला पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिला जोधपुर ग्रामीण में वान्छित अभियुक्तों के सम्बन्ध में जिला स्तर पर चलाया जा रहे अभियान के तहत जो काई व्यक्ति वान्छित अपराधियों और अपराध के सम्बन्ध में पुलिस को आसूचना देगा या दस्तयाब करवाने में पुलिस का सहयोग करेगा, उस व्यक्ति को वान्छित अपराधी के नाम के सामने अंकित नकद पुरूस्कार प्रदान किया जावेगा। सूचना देने वाले व्यक्ति की गोपनीयता का पूर्ण ध्यान रखा जावेगा तथा सम्बन्धित व्यक्ति इन अपराधियों के सम्बन्ध में सूचना जरिये व्यक्तिगत रूप से आकर, टेलीफोनिक व सोशल मीडिया यथा वाट्सअप, फेसबुक, ट्विटर, इस्ट्राग्राम आदि के जरिये देकर सूचित कर सकता है।
इसके साथ ही जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा जिले में वान्छित अपराधियों के बारें में विभिन्न पुलिस टीमों यथा जिला विशेष टीम, क्यू.आर.टी. आदि का गठन किया गया है इसके साथ ड्रोन टीम का गठन किया है इन विभिन्न माध्यमों के द्वारा अपराधियों की दस्तयाबी़ करने के प्रयास जिला पुलिस द्वारा तेज कर दिये है। इनकी गिरफतारी के लिये विशेष योजना बनायी जाकर इनकी सम्पतियों की सूची तैयार की जा रही है तथा इनके फरारी के ठिकानों और शरण देने वालों की सूची तैयार की जाकर कार्यवाही के लिये निर्देश जारी किये गये है।

Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment

advertisement
TECHNOLOGY
Voting Poll
[democracy id="1"]