-हिस्ट्रीशीट अपराधी है भवानीसिंह राजपूत
-अब तक कुल 07 मुकदमे दर्ज है 03 मुकदमें में वान्छित मुलजिम।
-मारपीट, हत्या का प्रयास, चोरी, लूट, एस.सी./एस.टी.एक्ट का मुख्य मुलजिम है वान्छित अपराधी है।
-पिछले 02 माह से निशाने पर था वान्छित ईनामी अपराधी ।
-02 माह पूर्व ही कुई इन्दा, बालेसर के संरपच पर किया था जानलेवा हमला।
-जिला विशेष टीम जोधपुर ग्रामीण और बालेसर पुलिस की कार्यवाही
राइजिंग भास्कर डॉट कॉम. जोधपुर
25000 हजार रूपये का वान्छित ईनामी हिस्ट्रीशीटर भवानीसिंह हथियार वाहन सहित गिरफ्तार हुआ। 02 साथी सहित वान्छित 01 अपराधी गिरफ्तार हुंआ। जिला पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण धर्मेंद्र सिंह ने बताया की जिला स्तरीय वाछित जोधपुर ग्रामीण का 25000 रूपये राशि का ईनामी कुख्यात अपराधी भवानीसिंह पुत्र जसंवतसिंह राजपूत निवासी बेलवा राणाजी पुलिस थाना बालेसर मय अपने 02 साथियों (01 वान्छित अपराधी सहित) जिला विशेष टीम जोधपुर ग्रामीण व थाना बालेसर पुलिस टीम द्वारा गिरफतार करने में सफलता प्राप्त की है।
गत् 04 जुलाई 2023 को कुई इन्दा, बालेसर संरपच श्री त्रिलोकसिंह पर ईनामी कुख्यात अपराधी भवानीसिंह पुत्र जसंवतसिंह राजपूत निवासी बेलवा राणाजी पुलिस थाना बालेसर मय अपने साथियों के साथ विभिन्न वाहनों में सवार होकर प्राणघातक हमला किया था। जिसमें संरपच श्री त्रिलोकसिंह पर तलवार से हमला कर गोली चलायी गयी थी। जिस पर पुलिस थाना शेरगढ़ में मुकदमा नम्बर 231/2023 धारा 147, 148, 149, 341, 323, 307 भादस. 5/25 आर्म्स एक्ट पुलिस थाना शेरगढ़ में मुकदमा दर्ज किया गया था। साथ ही पुलिस थाना शेरगढ़ व बालेसर में अवैध हथियार व हत्या के प्रयास, मारपीट के मुकदमों में वान्छित मुलजिम था।
उक्त मुलजिम को उनके गैगस्टर साथियों व हथियार सहित दस्तयाब करने के लिये जिला पुलिस अधीक्षक ने जिला विशेष टीम जोधपुर, थानाधिकारी बालेसर व शेरगढ़ को विशेष निर्देश दिये थे। जिस पर अति. पुलिस अधीक्षक श्री नवाबखान व वृताधिकारी वृत बालेसर श्री पदमदान द्वारा इस अपराधी व उनके साथियों के विरूद्ध विशेष व्यूह रचना तैयार की गयी। इसी दरम्यान जिला विशेष टीम के हैड कानि. श्री चिमनाराम की मोखाब, शिव, बालोतरा होने की आसूचना प्राप्त हुयी और श्री अमानाराम सउनि. की तकनीकी डाटाबैस के आधार पर जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा उक्त मुलजिम को दस्तयाब करने के लिये विशेष आदेश जारी कर जिला विशेष टीम जोधपुर ग्रामीण व थाना बालेसर की संयुक्त टीम का गठन किया गया । जिस पर पुलिस टीम रवाना होकर मोखाब पहुची और वान्छित ईनामी हिस्ट्रीशीटर अपराधी की मोखाब, शिव थाना हल्का क्षेत्र में छुपे होने की सूचना पर दिन में समय पूर्व से ही मौजूदगी वाले संदिग्ध क्षैत्र में पूर्ण तैयारी व प्लानिंग के साथ निगरानी रखनी शुरू कर दी थी। परन्तु मुलजिम द्वारा शाम ढलने के साथ पुलिस के बारें में सूचना मिलने पर वह अपने दो साथियों के साथ अपनी बोलेरो केम्पर वाहन में शेरगढ़ की ओर रवाना हो गया । जिसकी जानकारी प्राप्त होने पर पुलिस टीम द्वारा तकनीकी आधार पर संयुक्त पुलिस टीम द्वारा पीछा शुरू किया, जिस पर अपराधी अपना मुवमेंट शेरगढ़ की और कर दिया और पुलिस की वाहनों का पीछा होते देख अपनी गाड़ी शेरगढ़ और चाबा के बीच के ओरण (रोही) कच्चे रास्तो में गाड़ी को उतार दी। पुलिस टीम ने उसे रोकने का प्रयास किया । घेराबंदी को देखकर पुलिस टीम पर मुलजिम भवानीसिंह ने फायरिंग शुरू कर दी। जिस पर पुलिस टीम ने जबाबी फायरिंग की जिसमें भवानीसिंह के पैर पर गोली लग गयी। गोली लगने पुलिस टीम द्वारा त्तपरता पर भवानीसिंह व उसके 02 साथियों को दस्तयाब कर दिया। भवानीसिंह के पैर पर गोली लगने पर उनको शेरगढ़ अस्पताल ले जाया गया तत्पश्चात् उसे जैर इलाज एमडीएम अस्पताल जोधपुर ले जाया गया वहॉं से इलाज के बाद पुलिस थाना शेरगढ़ में गिरफतार किया गया।
अभियुक्त भवानीसिंह के विरूद्व पुलिस पार्टी पर जानलेवा हमला करने के कृत्य पर पृथक से मु.न. 309 धारा 307,332,353 /34 भादस, 3/25, 4/25 आर्म्स एक्ट के तहत पुलिस थाना शेरगढ़ में प्रकरण दर्ज किया गया है।
दस्तयाब शुदा मुलजिम मूलसिंह पुत्र भवंरसिंह राजपूत निवासी धीरपुरा थाना शेरंगढ़ जो कि मुकदमा नम्बर 231/2023 धारा 147, 148, 149, 341, 323, 307 भादस. 5/25 आर्म्स एक्ट पुलिस थाना शेरगढ़ में वान्छित मुलजिम है।
गिरफ्तार किये गये मुलजिम –
1. भवानीसिंह पुत्र जसंवतसिंह राजपूत निवासी बेलवा राणाजी थाना बालेसर।
2. मूलसिंह पुत्र भवंरसिंह राजपूत निवासी धीरपुरा थाना शेरंगढ़।
3. जोगसिंह पुत्र उतमसिंह राजपूत निवासी चाबा थाना शेरगढ़
बरामदगी –
01 रिवाल्वर
01 बोलेरो केम्पर
01 धारदार चाकू
02 जिंदा कारतूस, 01 खाली कारतूस
वान्छित ईनामी हिस्ट्रीशीटर अपराधी भवानीसिंह पुत्र जसंवतसिंह राजपूत निवासी बेलवा राणाजी थाना बालेसर का अपराधिक विवरण –
1. मुकदमा नम्बर 231/2023 धारा 147, 148, 149, 341, 323, 307 भादस. 5/25 आर्म्स एक्ट पुलिस थाना शेरगढ़ (वान्छित अभियुक्त)
2. मुकदमा नम्बर 73/2023 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना बालेसर। (वान्छित अभियुक्त)
3. मुकदमा नम्बर 102/2023 धारा 143, 341, 323, 447 भादस. थाना शेरगढ़। (वान्छित अभियुक्त)
4. मुकदमा नम्बर 304/22 धारा 143, 341, 323, 307 भादस. व 3(1)(आर) (एस) 3 (2) एस.सी./एस.टी.एक्ट थाना बालेसर।
5. मुकदमा नम्बर 02/22 धारा 341, 323, 427, 384/34 भादस. व 3(1)(आर) (एस) 3 (2) एस.सी./एस.टी.एक्ट थाना शेरगढ़।
6. मुकदमा नम्बर 156/19 धारा 143, 341, 323, 379 भादस. व 3(1)(आर) (एस) 3 (2) एस.सी./एस.टी.एक्ट थाना बालेसर।
7. मुकदमा नम्बर 300/22 धारा 143, 341, 323, 307 भादस. व 3(1)(आर) (एस) 3 (2) एस.सी./एस.टी.एक्ट थाना बालेसर।
गिरफतार मुलिजम मूलसिंह पुत्र भंवरसिंह जाति राजपूत उम्र 22 वर्ष निवासी धीरपुरा पुलिस थाना शेरगढ का अपराधिक विवरण –
1. मुकदमा नम्बर 237 दिनांक 13.09.2022 धारा 143,341,323,384 भादस पुलिस थाना बालेसर, चार्जशीट नम्बर 187 दिनांक 12.12.2022 धारा 341,323,394 भादस पैण्डिंग कोर्ट
2. मुकदमा नम्बर 264 दिनांक 14.09.2022 धारा 341,323,327 भादस पुलिस थाना शेरगढ़, चार्जशीट नम्बर 144 दिनांक 20.10.2022 पैण्डिंग कोर्ट
8. मुकदमा नम्बर 231 दिनांक 04.07.2023 धारा 147,148,149,341,323,307 भादस व 5/25 आर्मस एक्ट पुलिस थाना शेरगढ़ -(वान्छित अभियुक्त)
9. मुकदमा 171/2023 धारा 447,327 भादस एव 3/25 आर्मस एक्ट पुलिस थाना बालेसर- (वान्छित अभियुक्त)
टीम का विवरण
इस कार्यवाही में मुख्य भूमिका जिला विशेष टीम प्रभारी लाखाराम उ.नि., अमानाराम सउनि., देवाराम सउनि., श्रवणकुमार हैका, चिमनाराम हैका. कमाण्डो मोहनराम व गोपालराम थानाधिकारी पुलिस थाना बालेसर सवाइसिंह उ.नि., कानि हेमंतराजपुरोहित, अशोक, सुभाष थाना शेरगढ़ की महत्वपूर्ण भूमिका रही जिन्हें पुरूस्कृत किया जावेगा।
