राइजिंग भास्कर डॉट कॉम. जोधपुर
तीन साल से फरार स्थाई वारण्टी गिरफ्तार किया गया है। जिला पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण धर्मेन्द्र सिंह ने बताया कि कि स्थाई वारण्टी बाबूलाल उर्फ बाबूसिंह पुत्र श्री पाबूदान निवासी बन्नो का बास, नाथड़ाऊ जिला जोधपुर ग्रामीण को पुलिस थाना चामू टीम ने गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की।
जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा थानाधिकारी चामू को आगामी चुनावों के मध्य नजर ईनामी अपराधी, हार्डकोर, हिस्ट्रीशीटर, अवैध मादक पदार्थ/षराब सप्लायर/ स्थाई वांरटी एवं लंबे समय से फरार वांछित मुलजिमानो की गिरफ्तारी विषेष निर्देष दे रखे थे। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण श्री नवाब खां के सुपरविजन व वृताधिकारी श्री पदमदान के दिषा निर्देषो में श्री सुरतानसिंह सोढा उनि थानाधिकारी चामू व अपनी पुलिस टीम द्वारा दिनांक 29.08.2023 को अपने मुखबिर नेटवर्क व आसूचना के आधार पर ग्राम नाथड़ाऊ से रात्री दबिच के दौरान थाना चामू का स्थाई वांरटी बाबूलाल उर्फ बाबूसिंह पुत्र श्री पाबूदान निवासी बन्नो का बास नाथड़ाऊ जिला जोधपुर ग्रामीण को सुनियोजित तरीके से गिरफ़तार करने में सफलता प्राप्त हुई।
पुरस्कृत हेतु पुलिस टीम –
1. सुरतानसिंह सोढा थानाधिकारी पुलिस थाना चामू।
2. खींयाराम कानि पुलिस थाना चामू।
3. षिवराम कानि पुलिस थाना चामू।
4. मनोज कुमार कानि पुलिस थाना चामू।
5. भभुताराम कानि पुलिस थाना चामू।
