राखी पुरोहित. जोधपुर
जोन चेयर पर्सन लॉयन सुधा गर्ग द्वारा द्वितीय जोन एडवाइजरी मीटिंग 24 दिसंबर रविवार को 3 बजे शगुन पैलेस 11 रोड सरदारपुरा में आयोजित की गई। जिसमें लायंस क्लब जोधपुर ईस्ट, लायंस क्लब जोधपुर आगाज़, लायंस क्लब जोधपुर मेहरानगढ़ के पदाधिकारियों ने अपनी सहभागिता दी। विभिन्न क्लब के पदाधिकारियों द्वारा अपना परिचय, तत्पश्चात अपने क्लब की गतिविधियों, सदस्यता वृद्धि, RC, ZC, VDG की अधिकारिक विजिट करने (जिस क्लब ने नहीं करवाई है) की प्लानिंग एलसीआईएफ के बारे में जानकारी दी गई।
लायन क्लब जोधपुर आगाज़ की लायन किरण बिहानी द्वारा ALLI, RLLI से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी से सभी पदाधिकारियों को अवगत कराया। उनके द्वारा दी गई जानकारी सभी पदाधिकारियों के लिए प्रेरणा स्रोत रहीं। ZC द्वारा उनका माल्यार्पण कर सम्मान किया गया। सभी का धन्यवाद प्रेषित किया गया सभा पश्चात सभी ने हाई टी का आनंद लिया।
