राखी पुरोहित. जोधपुर
रविवार को जैसलमेर पुष्करणा समाज का वर्ष 2024 का कैलेंडर प्रकाशन के अवसर पर समिति अध्यक्ष डी के व्यास ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा कि नव वर्ष का कैलेंडर एक बार सभी उत्सुकता से देखते है और यदि समाज का अपना कैलेंडर का प्रकाशन हो तो कैलेंडर अगली पीढी को अपनो से परिचय करवाता है जिसमें पूर्वजों व स्वतन्त्रता सेनानियो की जयन्ती व पुण्यतिथि का उल्लेख हो । जैसलमेर पुष्करणा समाज ने बारह पृष्टीय रंगीन कैलेंडर का कल विमोचन किया । इस अवसर पर महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्षा मधु व्यास एवं आमन्त्रित अधिवक्ता के एल पुरोहित ,इन्दौर विशिष्ठ अतिथि थे । अराध्येय प्रभु लक्ष्मीनाथ जी व कुल देव मॉ उष्ट्रवाहिनी पूजन के साथ प्रारम्भ हुवे समारोह में पहले सभी ने पौष बडा के आयोजन का आनन्द लिया । इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के एल पुरोहित ,श्रीमती के एल पुरोहित, बीकानेर से पधारे निशान्त रंगा एवं एमईएस युनियन जैसलमेर के पूर्व अध्यक्ष कामरेड सुरेन्द्र व्यास को समिति के कार्यकारी सदस्यो ने श्री अंग वस्त्र व स्मृति भेंट में बैज लगा कर अभिनन्दन किया । समिति सचिव सुरेश केवलिया ने समिति के सदस्यो को आगामी वर्ष समिति के होने वाले चूनाव के बारे में सदस्य को अवगत करवाया व समाज के आर्थिक पेहलूओ से सभी को अवगत करवाया । समारोह में समिति के कार्यकारी सदस्यगण के साथ साथ राधेश्याम रंगा , कमल केवलिया, नरेश पुरोेहित , सतीश व्यास , गोपी किशन पुरोहित , तरुण जागाणी , निरन्जन व्यास गगन महाराज, किर्ती व्यास, जितेन्द्र केवलिया, प्रकाश वासू, अभिनय कलाकार रमेश बोहरा, मनीषा व्यास , ब्जलता व्यास ,चन्द्र प्रभा बट्टू सहित समाज के कई गणमान्यगण उपस्थित थे । कलैण्डर वितरण की व्यवस्था गौरव बिस्सा एवं शरद बिस्सा ने की तो वही ,आयोजन व्यवस्था चन्द्र शेखर व्यास अनिल केवलिया ने एवं संचालन सचिव सुरेश केवलिया ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन समिति अध्यक्ष व्यास ने किया ।
