पंकज जांगिड़. जोधपुर
मार्गशीर्ष मास के उपलक्ष्य में आरटीओ ऑफिस के पास, गुलाब नगर ‘ए’ बीजेएस स्थित श्री राधाकृष्ण मंदिर में क्षेत्रवासियों एवं महिला मंडल की ओर से 25 से 31 दिसंबर तक श्रीराममौहल्ला व सुरत रामद्वारा के महंत हनुमानदास महाराज के मुखारविंद से श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन होने जा रहा है। जिसके बैनर का आज महंत हनुमानदास महाराज और क्षेत्रवासियों की मेजबानी में कथास्थल पर विमोचन किया गया।
श्रीराममौहल्ला रामद्वारा के संत सीताराम महाराज ने बताया कि 25 दिसंबर को दोपहर 12.15 बजे क्षेत्र के माताजी मंदिर से कथास्थल तक कलश यात्रा निकाली जाएगी। तत्पश्चात दोपहर 1 से शाम 4 बजे तक संगीतमय कथा का आयोजन होगा।
