भारत विकास परिषद की ओर से हुआ आयोजन
राखी पुरोहित. जोधपुर
महिला एवं बाल विकास प्रकल्प व राष्ट्रव्यापी ‘एनीमिया मुक्त भारत’ अभियान के तहत् राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में भारत विकास परिषद, जोधपुर मुख्य शाखा द्वारा अणदाराम माध्यमिक विद्यालय में लगभग उच्च 300 विद्यार्थियो का हिमोग्लोबिन एवम् ब्लडग्रुप टेस्ट किया गया।कार्यक्रम में डा. हस्तीमल आर्य एवं अध्यक्षा श्रीमती अर्चना विडला ने छात्राओं को एनीमिया क्या होता है, इसकी जानकारी दी। डॉ हस्तीमल आर्य में कहा हिन्दुस्तान में अशिक्षा, अज्ञानता और गरीबी भी प्रमुख कारण है, इस बीमारी का । गांवो में भ्रांति है कि ज्यादा घी खाने से स्वस्थ रहते है। उन्होने बताया। कि हिमोग्लोबीन की बोर्डर लाईन 10 ml होती है। यदि हम हमारे भोजन को आईरन युक्त बनाए तथा भोजन हरी सीजनल सब्जीयां एवं फल को सम्मलित कर ले तो एनिमिया से मुक्त हो सकते है। खान पान के साथ साफ सफाई का भी पूरा ध्यान रखना चाहिये | शरीर में परिवर्तन के साथ अच्छा साहित्य भी पढ़ना चाहिए ताकि भटकाव से बचा जा सके। खाद्य पदार्थो का सेवन, विटामिन A, ज्युस, लोहे की कढ़ाई में खाना बनाना, मखाना खाना, इत्यादि द्वारा शरीर स्वस्थ रखा जा सकता है।
छात्राओ को ब्लड टेस्ट के लिए श्रीमती शोभा आंचलिया और श्रीमति उमाजी काबरा ने प्रोत्साहित किया। श्रीमति प्रेरणा मंत्री , श्रीमति रेणु नेपालिया एवम श्रीमती नंदिनी व्यास ने छात्राओं को गुड़ एवं चना देकर, खाने के लिए प्रोत्साहित किया।
सचिव श्री सुरेशचन्द्र भूतड़ा एवं संस्थान अध्यक्ष हरी माहेश्वरी ने विद्यालय प्रबंधक का आभार व्यक्त किया और धन्यवाद ज्ञापित किया। सहसचिव श्री राजेन्द्रजी मंत्री, डॉक ए सी एच माथुर, मनीष व्यास, ललित मोहन और के के गुप्ता ने अपनी सेवाएं दी।
