Explore

Search

Sunday, April 20, 2025, 2:11 am

Sunday, April 20, 2025, 2:11 am

LATEST NEWS
Lifestyle

लम्बे समय से फरार चल रहा 25000 रूपए का इनामी हिस्ट्रीशीटर एवं हार्डकोर अपराधी मांगीलाल नोखड़ा गिरफ्तार

Share This Post

डीके पुरोहित. जोधपुर

फलोदी में हार्डकोर अपराधी मांगीलाल नोखड़ा का गिरफ्तार करने में पुलिस काे सफलता मिली है। जिला पुलिस अधीक्षक फलोदी हनुमान प्रसाद ने बताया कि वर्ष 2022 से फरार चल रहे हार्डकोर अपराधी मांगीलाल नोखड़ा पुत्र भागीरथराम गोदारा निवासी नोखड़ा भाटियान थाना भोजासर जिला फलोदी को गिरफ्तार करने में सफलता अर्जित की गयी है। मांगीलाल नो़खड़ा की गिरफ्तार हेतु 25000 रुपए का इनाम घोषित है।

मांगीलाल नोखड़ा जिला फलोदी के टॉप टेन अपराधियों में एक नम्बर पर चयनित हार्डकोर अपराधी है। जिसके विरूद्ध गिरफ्तार हेतु 25000 रूपये का इनाम घोषित है। जिला विशेष टीम के प्रदीप है.कानि. को सूचना मिली कि मांगीलाल नोखड़ा फ्रॉच्यूनर गाड़ी से अल सुबह नोखड़ा की तरफ आएगा। जिस पर जिला विशेष टीम प्रभारी देवाराम विश्नोई उ.नि. मय टीम प्रदीप है.कानि., सहीराम, हितेश, चोखाराम की टीम को आधुनिक हथियारों एवं लाइफ सेविंग उपकरणों के साथ मांगीलाल नोखड़ा की दस्तयाबी के लिए भेजा गया। सौरभ तिवाड़ी अति. पुलिस अधीक्षक फलोदी के सुपरवीजन में जमील खान थानाधिकारी भोजासर एवं देवाराम विश्नोई उ.नि. ने डीएसटी. ने सुनियोजित रणनीति के तहत संयुक्त नाकाबंदी प्लान की गयी। फ्रॉच्यूनर गाड़ी को काबू करने के प्रयास के दौरान मांगीलाल नोखड़ा वाहन से उतर कर तारबंदी फांदकर भागने लगा। जिसे डी.एस.टी. एवं थाना भोजासर के जवानों ने घेराबंदी कर सरेण्डर करवाया। भागने के दौरान मांगीलाल के शरीर पर चोटें आई जिसका सामुदायिक अस्पताल आउ में इलाज करवाया गया। जिसे बाद ईलाज पुलिस थाना भोजासर के राजकार्य में बाधा के प्रकरण गिरफ्तार कर अग्रिम अनुंसधान किया जा रहा है।

आपराधिक रिकार्ड 

मांगीलाल नोखड़ा ने वर्ष 2012 में अपराध की दुनिया में कदम रखा। जिसके विरूद्ध थाना उदयमंदिर, थाना महामंदिर थाना बनाड़ जिला जोधपुर, थाना सदर पाली एवं कोतवाली पाली, पिपलियां मंडी, नई आबादी, नारायणगढ जिला मंदसोर, थाना पोकरण, थाना हमीरवास चुरू, थाना खींवसर नागौर, थाना कुन्टाड़ी, थाना बज्जु बिकानेर, थाना सिविल लाईन अजमेर, थाना शेरगढ़, खेड़ापा, थाना पीपाड़ शहर, डांगियावास जोधपुर एवं थाना भोजासर जिला फलोदी आदि थानो पर हत्या के कुल 02 प्रकरण, हत्या के प्रयास एवं आर्म्स एक्ट के कुल 10 प्रकरण, एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत कुल 04 प्रकरण सहित विभिन्न धाराओं में कुल 28 प्रकरण दर्ज है। थाना भोजासर का हिस्ट्रीशीटर एवं चयनित हार्डकोर अपराधी है। जो वर्ष 2022 में भोजासर थाना पर दर्ज हत्या के प्रयास एवं राजकार्य में बाधा के प्रकरण में फरार चल रहा था। लगातार प्रयासों के बावजूद गिरफ्तार नही होने पर 25000 रूपये का ईनाम घोषित किया गया। साथ ही पुलिस थाना सेफई जिला इटावा उतरप्रदेश, थाना आदर्श नगर जिला अजमेर एवं थाना भोजासर पर दर्ज एन.डी.पी.एस. एक्ट के प्रकरणों में भी वांछित चल रहा है। मांगीलाल नोखड़ा पुत्र भागीरथराम गोदारा निवासी नोखड़ा भाटियान पुलिस थाना भोजासर जिला फलोदी ने गिरफ्तार किया। इस काम में सहयाेग करने वाले जिला विशेष टीम फलोदी एवं थाना भोजासर के जमील खान उ.नि., देवाराम विश्नोई उ.नि., प्रदीप है.कानि., सहीराम, हितेश, चोखाराम, महेन्द्र उज्वल, भगवानाराम, रामनिवास, रामेश्वर, श्रवणकुमार, शेतानराम, मुकेश डूडी आदि की सराहनीय भूमिका रही है।

Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment

advertisement
TECHNOLOGY
Voting Poll
[democracy id="1"]