शिव वर्मा. जोधपुर
जोधपुर में रात के समय सक्रिय चोर गिरोह घरों को निशाना बना रहे है। सोमवार सुबह प्रताप नगर थाना क्षेत्र में करोड़ों की चोरी का मामला सामने आया है। चोरों ने बीती रात को एक व्यापारी के घर को निशाना बना है। जहां से एक किलो सोने के जेवरात व नकदी चोरी कर ले गए है।
मामले की सूचना मिलने के बाद पश्चिम डीसीपी राजेश कुमार, एडीसीपी निशांत भारद्वाज व प्रताप नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। साथ ही जांच के लिए मौके पर एफएसएल टीम व डॉग स्क्वॉड को बुलाकर साक्ष्य जमा किए है। पुलिस को सीसीटीवी में चोरों का सुराग मिला है। जिसके आधार पर जल्द ही मामले का खुलासा करने का दावा किया जा रहा है।
पुलिस ने मौके पर एफएसएल टीम व डॉग स्क्वॉड का बुलाया
पश्चिम एडीसपी निशांत भारद्वाज ने बताया कि प्रताप नगर थाना क्षेत्र के गणपति नगर में रहने वाले मदनलाल मुदड़ा का परिवार शुक्रवार को किसी काम से जयपुर गया था। सोमवार तड़के पूरा परिवार वापस लौटा तो घर का दरवाजा टूटा हुआ था और अंदर अलमारियां भी टूटी हुई थी। जांच करने पर अलमारी में रखे 1 किलो सोने के जेवर व नकदी चोरी हो गए। पुलिस मौके पर पहुंची है और घर की जांच की जा रही है। घर व आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों में चोरों से संबंधित सुराग मिले हैं। जिसके आधार पर उनकी तलाश की जा रही है।
