राइजिंग भास्कर डॉट कॉम. जोधपुर
जयपुर मंडल पर तकनीकी कार्य प्रगति पर होने के कारण काठगोदाम-जैसलमेर-काठगोदाम रानीखेत एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग से संचालित की जाएगी।
जोधपुर मंडल के सीनियर डीसीएम विकास खेड़ा ने बताया कि जयपुर मंडल के किशनगढ़-मंडावरिया स्टेशनों के बीच तकनीकी कार्य प्रगति पर होने के कारण रानीखेत एक्सप्रेस का मार्ग बदला जा रहा है।
उन्होंने बताया कि ट्रेन 15014/15013,काठगोदाम-जैसलमेर-काठगोदाम रानीखेत एक्सप्रेस जो 15 जून को काठगोदाम व 16 जून को जैसलमेर से प्रस्थान करेगी वह आवागमन में रेवाड़ी-रींगस- फुलेरा के परिवर्तित मार्ग से संचालित की जाएगी तथा मार्ग में नारनौल,नीमकाथाना, रींगस, फुलेरा,कुचामन सिटी,मकराना,डेगाना व मेड़ता रोड स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
