शिव वर्मा. जोधपुर
योग। भारत की आत्मा। हमारे ऋषि-मुनियों की थाती। हमारी सदियों पुरानी परंपरा। आज शुक्रवार को पूरी दुनिया के साथ पूरे देश में और पूरे जोधपुर में योग चरितार्थ होगा। जोधपुर के कोने-कोने में योग का अभ्यास किया जाएगा। इसी कड़ी में गुरुवार को भी अनेक स्थानों पर योग किया गया। यही नहीं जमी तो जमीं पानी में भी योग किया गया।
जोधपुर में मरुधरा खेलकूद विकास संस्थान द्वारा उम्मेद स्टेडियम में योगाभ्यास किया गया। इसी तरह दाऊ री ढाणी में सुबह 7:30 से 9 बजे तक पानी में योग प्रशिक्षण का पूर्वाभ्यास किया गया, जिसमें पानी के ऊपर एवं भीतर योग के आसन तैराकी प्रशिक्षणार्थियों द्वारा प्रदर्शित किए गए। पानी में योग के विभिन्न आसन पदमासन, शीर्षासन, पश्चिमोतान आसन आदि का प्रदर्शन किया गया। जल के भीतर तरह तरह के योगाभ्यास किए गए। सुनील मालवीय ने उन आसनों का अभ्यास करवाया जिसे हमारे ऋषि मुनि किया करते थे।
