सोहनलाल वैष्णव. बोरुन्दा (जोधपुर)
अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड की इकाई बिड़ला व्हाइट ने खारिया खंगार स्थित आदित्य बिरला हेल्थ सेंटर में 29 जून 2024 को सुपोषण शिविर का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि संयंत्र प्रमुख आलोक निगम, सुरभि महिला मंडल की अध्यक्ष कल्पना निगम, एफएच-एचआर के पंकज पौदार, डा. राजेश सिंह एफएच आर एंड डी, अधिशासी सदस्य स्मिता पौदार, सुरभि महिला मंडल की सदस्य शोभा नायर, मंजू कुर्रे, गांधी, महाप्रबंधक सीएसआर एस. चंदा और सीएसआर विभाग के ग्रामीण विकास अधिकारी रामकुमार सिंह शेखावत सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। शिविर के दौरान डॉ. रविंद्र कुमार और डॉ. रीना सांखला ने गर्भवती महिलाओं को पौष्टिक आहार और गर्भावस्था के दौरान ध्यान रखने योग्य महत्वपूर्ण बातों की जानकारी दी। इस शिविर में ग्राम खारिया खंगार और देवनगर से लगभग साठ गर्भवती महिलाओं को पोषण किट दी गई। इस किट में गुड़, चना, किस्मिश, काजू, अरहर दाल, बोर्नविटा, मल्टी ग्रेन दलिया और छुहारा समिलित कर के एक टोकरी में गर्भवाती महिलाओं को वितरण किया गया। इसके अलावा, गर्भवती महिलाओं को उनके ट्राइमेस्टर अनुसार निःशुल्क दवाइयां भी उपलब्ध करवाई गईं। संयंत्र प्रमुख आलोक निगम ने अपने संबोधन में गर्भवती महिलाओं को दिए गए पोषण किट के अनुसार खानपान करने का महत्व बताया जिससे जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ रहें। सुरभि महिला मंडल की अध्यक्ष कल्पना निगम ने सही खानपान, साफ-सफाई, नियमित स्वास्थ्य जांच और दवाइयों का सेवन पर जोर दिया। अंत में डा. रीना द्वारा सभी उपस्थित गर्भवती महिलाओं, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं एवं एएनएम को धन्यवाद दिया।
