आवेदन की आज अन्तिम तिथि
सोहनलाल वैष्णव. बोरुन्दा (जोधपुर)
किसानों के लिए उद्यान विभाग की विभिन्न योजनाओं में लाभान्वित होने के लिए 30 जुन 2024 तक राजकिसान साथी पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करने पर उद्यानिकी की विभिन्न प्रकार की योजनाओं में लाभान्वित हो सकते है।
संयुक्त निदेशक उद्यान खंड जोधपुर डा.जीवनराम भाकर ने बताया कि राष्ट्रीय बागवानी मिशन एवं राष्ट्रीय कृषि विकास योजना की विभिन्न प्रकार की गतिविधियों में देय लाभ के लिए 30 जुन 2024 तक राजकिसान साथी पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करने पर विभिन्न प्रकार की उद्यानिकी गतिविधियों में नियमानुसार लाभान्वित किया जायेगा। इस तिथि से पहले या गत वर्ष में भी ऑनलाइन पेंडिंग आवेदन को समिल्लित किया जायेगा। जिले के लक्ष्य के डेढ़ गुणा से अधिक आवेदन प्राप्त होने पर रेण्डमाईजेशन/लाँटरी के आधार पर स्वीकृतियां प्रदान की जायेगी। लक्ष्य से डेढ़ गुणा तक आवेदन प्राप्त होने पर पहले आओं पहलें पाओं के तर्ज पर स्वीकृति प्रदान की जायेगी।किसान की श्रेणी अनुसार अनुदान का लाभ मिलेगा। किसान लाभान्वित होने के लिए आज ही ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।
सहायक निदेशक उद्यान जोधपुर रूपेश लवा ने बताया कि उद्यानिकी विभाग की विभिन्न योजनाओं में कम लागत के प्याज भंडारण, नवीन फलदार बगीचे, शेडनेट व पाँलीहाऊस, लो-टनल, मल्चिंग, सामुदायिक जल संग्रहण ढांचा इत्यादि गतिविधियों में अधिक से अधिक राजकिसान साथी पोर्टल पर आवेदन कर लाभान्वित हो सकते है। वही सहायक कृषि अधिकारी रफीक अहमद कुरैशी ने इन योजनाओं में लाभान्वित के लिए खेत में किसानों को ऑनलाइन आवेदन को लेकर योजनाओं की विस्तार से जानकारी साझा की।
