राखी पुरोहित. जोधपुर
मीडिया प्रभारी डॉ. प्रभात माथुर और सचिव राजेंद्र कुमार मंत्री ने बताया कि सेवा एवं पर्यावरण पखवाड़े के अंतर्गत उम्मेद अस्पताल में भारत विकास परिषद मुख्य शाखा द्वारा नवजात शिशु एवं उनकी माताओं को 70 बेबी किट भेंट किए गए। इसके साथ ही, उन्हें स्वच्छता एवं छोटे बच्चों की देखभाल के बारे में स्वास्थ्य संबंधित जानकारी दी गई।
अध्यक्ष श्रीमती अर्चना बिड़ला ने बताया कि मरीज महिलाओं को परिषद के एनीमिया मुक्त भारत अभियान के संकल्प अनुरूप चिकित्सकीय उपयोगी जानकारी भी प्रदान की गई। इस कार्यक्रम में उम्मेद अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक श्री अफजल हकीम, नर्सिंग अधीक्षक रुक्मणी रावल, सिस्टर नैना चौधरी, भारत विकास परिषद के उपाध्यक्ष सुरेश चंद्र भूतडा, किशन दास बिड़ला, सचिव राजेंद्र कुमार मंत्री, कोषाध्यक्ष अरुण कुमार कच्छावाह, नीरज मूंदड़ा, कमला कैला, उमा काबरा, प्रेरणा मंत्री, रेनू नेपालीया, सुधा फोफालिया, सीमा कच्छवाहा एवं भारत विकास संस्थान के कोषाध्यक्ष पुखराज फोफलिया का सराहनीय योगदान रहा।
