केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने ली ज़िला स्तरीय अधिकारियो की समीक्षा बैठक
शिव वर्मा. जोधपुर
केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्रालय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने जोधपुर जिला कलक्ट्रेट सभा कक्ष में ज़िला स्तरीय अधिकारियो की समीक्षा बैठक ली । इस दौरान राज्य सभा सांसद राजेंद्र गहलोत, फलोदी विधायक पब्बाराम विश्नोई, शहर विधायक अतुल भंसाली, सूरसागर विधायक देवेन्द्र जोशी, ओसियां विधायक भेराराम सियोल, महापौर वनिता सेठ, जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल, पुलिस आयुक्त राजेंद्र सिंह सहित जिलास्तरीय अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्रसिंह शेखावत ने बैठक में कहा कि जन प्रतिनिधियों और अधिकारियों को समन्वित एवं समर्पित भूमिका तथा सशक्त भागीदारी अपनाते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संकल्पों को साकार करने में प्राण प्रण से जुटना होगा। हम सभी को विकसित भारत के लक्ष्यों को प्राप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने की आवश्यकता है। शेखावत ने आमजन की मूलभूत सुविधाये पानी, बिजली, कानून व्यवस्था एवं स्वास्थ्य को और सुदृढ़ बनाने की दिशा में सभी अधिकारियो को सामूहिक रूप से कार्य करने के निर्देश दिये ।
ज़िले के कार्य की समीक्षा की, दिए सख्त निर्देश
शेखावत ने जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियो से कंटीजेंसी कार्यों की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने जल जीवन मिशन के अन्तर्गत किए जा रहे कार्यों की भी समीक्षा की । साथ ही उन्होंने ट्यूबवेल के लंबित कार्यों को जल्द से जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिये । केन्द्रीय मंत्री ने जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग को जल कनेक्शन, ट्यूबवैल इत्यादि से संबंधित समस्याओं के निस्तारण के लिए समयबद्ध होकर कार्य करने के सख़्त निर्देश दिये ।
हॉलिस्टिक प्लानिंग करके व्यवस्थाओं को सुधारने का करें प्रयास
ज़िला कलेक्टर ने एमडीएम हॉस्पिटल में तैयारियो की जानकारी देते हुए बताया कि हॉस्पिटल में पेयजल, विद्युत, एयर कंडीशनिंग सभी व्यवस्थाओं को पूर्ण कर लिया गया है। केंद्रीय मंत्री ने हॉलिस्टिक प्लानिंग करके व्यवस्थाओं को सुधारने के निर्देश दिये। शेखावत ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र की सेवाओं को सुदृढ़ बनाने पर जोर दिया। शेखावत ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियो से सीएचसी पर कितने मेडिकल ऑफ़िसर्स है इसकी जानकारी मांगी । साथ ही, उन्होंने कहा कि जहां चिकित्सक नहीं है वहाँ तुरंत प्रभाव से चिकित्सक लगाने के निर्देश दिये ।
अधिकारियो की एकाउंटेबिलिटी हो तय : शेखावत
बैठक के दौरान डिस्कॉम के मुख्य अभियंता पीएस चौधरी से निर्भाध विद्युत आपूर्ति के लिए तैयारियो की जानकारी ली और आवश्यक दिशा निर्देश दिये । शेखावत ने अधिकारियो की एकाउंटेबिलिटी तय करने के भी सख़्त निर्देश दिये । उन्होंने कहा कि आमजन को इस भीषण गर्मी में बिजली के कारण कोई परेशानी न हो डिस्कॉम इसका विशेष ध्यान रखें। साथ ही, जिन क्षेत्रों में वोल्टेज की समस्या है, वहां अतिरिक्त ट्रांसफार्मर की व्यवस्था कर इस समस्या से आमजन को निजात दिलाए। इसमें किसी भी अधिकारी की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। संबंधित अधिकारी की जिम्मेदारी तय कर, नियमानुसार सख्त विभागीय कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
