राइजिंग भास्कर डॉट कॉम. जोधपुर
रेलवे द्वारा अतिरिक्त यात्री यातायात को देखते हुए यात्रियों की सुविधा हेतु 03 जोडी रेलसेवाओं में विभिन्न श्रेणी के डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
मंडल रेल प्रबंधक पंकज कुमार सिंह के अनुसारः-
1. गाडी संख्या 22915/22916, बान्द्रा टर्मिनस-हिसार-बान्द्रा टर्मिनस रेलसेवा में बान्द्रा टर्मिनस से दिनांक 01.07.24 से 29.07.24 को तथा हिसार से दिनांक 02.07.24 से 30.07.24 को 01 साधारण श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
2. गाडी संख्या 19223/19224, गांधीनगर कैपिटल-जम्मूतवी- गांधीनगर कैपिटल रेलसेवा में गांधीनगर कैपिटल से दिनांक 02.07.24 से 01.08.24 तक एवं जम्मूतवी से दिनांक 06.07.24 से 05.08.24 तक 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
3. गाडी संख्या 19226/19225, जम्मूतवी-जोधपुर-जम्मूतवी रेलसेवा में जम्मूतवी से दिनांक 03.07.24 से 02.08.24 तक एवं जोधपुर से दिनांक 05.07.24 से 04.08.24 तक 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की स्थाई बढोतरी की जा रही है।
