अभिषेक सैन. जोधपुर
सैन समाज जोधपुर द्वारा आज जुगल जोड़ी बाबा रामदेव मंदिर में सैनाचार्य स्वामी अचलानन्द गिरी महाराज द्वारा रक्तदान एवं प्रतिभा सम्मान समारोह के पोस्टर का विमोचन किया गया.। इस दौरान सैनाचार्य ने बताया कि अखिल भारतीय सैन भक्ति पीठ एवं क्षौरकार संस्थान जोधपुर के संयुक्त तत्वाधान में 20 जुलाई 2024 को प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक रक्तदान शिविर एवं प्रतिभा सम्मान समारोह चम्पा माता गार्डन 80 फ़ीट रोड माता का थान जोधपुर में आयोजित किया जाएगा.। पोस्टर विमोचन के दौरान सैन समाज जोधपुर के प्रमुख संस्थाओं के वरिष्ठ समाज सेवी प्रेम टापू राम सा, वीरा भाटी, दाऊलाल सोलंकी, शिवलाल सर, जगदीश भाटी, पर्वत लवेरा, गोविंद टाक, सुखदेव दैया, बंशीलाल रेणिवाल, नरेन्द्र पंवार, अविनाश पलाड़ा, श्याम बाबू,
कालूराम, लक्ष्मण भाटी, किशन फोजी, लक्ष्मण टाक, दिनेश चौहान शेखासर, सरवन नारवा, गजेंद्र, गणपत खिंची, विष्णु गहलोत, कंवर लाल बेलवा, अभिषेक सैन उपस्थित थे.।
