राइजिंग भास्कर डॉट कॉम. जोधपुर
नाबालिग लड़की के अपहरण और रेप के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिला पुलिस अधीक्षक फलोदी पूजा अवाना ने बताया कि पुलिस थाना मतोड़ा टीम ने 3 जुलाई को नाबालिग लडकी का अपहरण व रेप करने के आरोपी मनोज भील निवासी भोजास थाना पांचोडी जिला नागौर को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
9.06.2024 को परिवादी ने उपस्थित थाना होकर एक लिखित रिपोर्ट पेश की कि रात्रि में मेरे घर से कोई अज्ञात व्यकित मेरी नाबालिग पुत्री का अपहरण कर ले गया है। जिस पर थाना पर प्रकरण कायम कर अपहर्ता बालिका की तलाश शुरू की गई। जिला पुलिस अधीक्षक फलोदी पूजा अवाना ने बताया कि वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु वृहद् स्तर पर चलाये जा रहे अभियान के तहत जिले के सभी थानाधिकारियों को वांछित अभियुक्तों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु विशेष निर्देश जारी किये हुए हैं। इसके तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक फलोदी विक्रमसिंह व वृताधिकारी वृत लोहावट शंकरलाल छाबा के निर्देशन में दिनांक 3.07.2024 को अचलाराम उनि थानाधिकारी मतोडा मय जाब्ता द्वारा नाबालिग लडकी का अपहरण व बलात्कार करने का वांछित आरोपी मनोज पुत्र चैनाराम जाति भील निवासी भोजास थाना पांचोडी पुलिस थाना नागौर को गिरफ्तार किया। जिससे प्रकरण में पूछताछ जारी है। कार्रवाई में थानाधिकारी अचलाराम उनिपु, हैड कानि घेवरराम, कानि गणेश, कानि रामनिवास, की विशेष भूमिका रही। उक्त टीम को जिला पुलिस अधीक्षक फलोदी द्वारा पुरस्कृत किया जायेगा।
