गजेंद्रसिंह राजपुरोहित. जोधपुर ग्रामीण
पीपाड़ शहर नगर पालिका द्वारा इन्दिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना के तहत श्रीमती सुगनी देवी पुखराज मुणोत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नं. 02, पीपाड़ शहर मे अध्यक्षा समुदेवी सांखला एंव अधिशाषी अधिकारी सुनिल कुमार के नेतृत्व मे वृक्षारोपण की शुरूआत की गई। पर्यावरण की रक्षा देश की सुरक्षा के संकल्प के साथ ज्यादा से ज्यादा वृक्षारोपण कर प्रकृति को सरंक्षित एंव सुरक्षित बनाने का सकंल्प लिया गया। इस दौरान पालिका के उपाध्यक्षा अफसाना भाटी, भाजपा मण्डल अध्यक्ष रामकिशोर भुतड़ा, महामंत्री आदित्य कच्छावाह, जनप्रतिनिधि सोहनलाल, रामकिशोर कच्छावाह, पार्षद नरेन्द्र कुमार सांगी, मगराज पुरोहित, सुरेन्द्र टाक, जुल्फीकार पठान, कनिष्ठ तकनीकी सहायक सुनिल चौधरी, विक्रम, प्रतापराम, बली खां एंव जब्बरसिंह आदि उपस्थित रहे। नगर पालिका द्वारा विभिन्न स्थानो पर कुल 7000 पौधे लगाये जायेंगे।
