भरत जोशी. जोधपुर
संत सरोवर, सोमाश्रम, अर्बुदाचल के अधिष्ठाता स्वामी संवित नारायण गिरि महाराज का सूर्यनगरी जोधपुर में मंगल प्रवेश रविवार 7 जुलाई को सायं 4 बजे होगा। संविदाचार्या स्वामी ईश्वरानन्द गिरि महाराज द्वारा दईजर लाछा बासनी में स्थापित संवित धाम आश्रम में सायं 4 बजे स्वामी नारायण गिरि महाराज का मंगल प्रवेश पर स्वागत होगा।
संवित साधनायन संस्थान की अध्यक्षा रानी उषा देवी और सचिव भरत जोशी ने बताया कि संवित धाम में 17 जुलाई से 21 जुलाई तक गुरु पूर्णिमा व्यास महोत्सव और स्वामी ईश्वरानन्द गिरि महाराज की मूर्ति की प्रतिष्ठा होने जा रही है। उत्सव में भाग लेने के लिए अनेक संत महात्मा और देश विदेश के साधक जोधपुर पहुंच रहे हैं। संस्थान के संयुक्त सचिव शेखर थानवी, संतोष पुरोहित, अनुज अवस्थी, ओमप्रकाश पुरोहित, राकेश बोहरा, नेमाराम गहलोत, तरुण व्यास, सुनील दाधीच, अनिल सोढा, विनोद त्रिवेदी, अनिरुद्ध कल्ला, रवि बिस्सा और वंशवल्लभ व्यास के नेतृत्व में अनेक पुरुष और महिला साधक संवित धाम के मुख्य द्वार पर स्वामी संवित नारायण गिरि महाराज का स्वागत करेंगे।
