Explore

Search

Sunday, April 20, 2025, 2:04 am

Sunday, April 20, 2025, 2:04 am

LATEST NEWS
Lifestyle

चातुर्मास : साध्वी मंजुला का मंगल प्रवेश, साध्वी के नियमित प्रवचन 20 से

Share This Post

साध्वी मंजुला ने कहा- संयम दर्शन ही मोक्ष की पहली सीढ़ी

शिव वर्मा. जोधपुर

श्री जैन श्वेतांबर खरतरगच्छ संघ की ओर से साध्वी मंजुला का चातुर्मास को लेकर मंगल प्रवेश रविवार को हुआ। संघ के अध्यक्ष भूरचंद जीरावला और सचिव राजेन्द्र भसांली ने बताया कि साध्वी मंजुला का सोमेया सुबह 8 बजे दीपक धारीवाल के मकान गुलाब नगर जैन मंदिर के पास से प्रारम्भ होकर खरतरगच्छ जैन सेवा ट्रस्ट के नूतन भवन उद्यान अपार्टमेंट के पास, पाल रोड 21 सेक्टर हाउसिंग बोर्ड जोधपुर में हुआ। इसके पश्चात धर्मसभा में सोमेया परिवर्तित हो गया। जिसमे समस्त अतिथिगण, समाजसेवी ट्रस्टी पधाधिकारी सम्मिलित हुए।

मीडिया प्रभारी दीपक कुमार सिंघवी ने बताया कि इस सोमेया में मुख्य आकर्षण भगवान महावीर स्वामी के गीतों का गुणगान करते हुए मधुर बैण्ड की स्वर लहरियों के साथ महिला मण्डल के द्वारा भव्य कलश द्वारा गुरुवरियों को बढावा देते हुए परम पूज्यनीय साघ्वीयों के प्रवेश के साथ हुआ। इस सोमेया कार्यक्रम में भारत के विभिन्न शहरों से गुरुभक्त का आगमन हुआ। इस अवसर पर खरतरगच्छ संघ के भूरचंद जीरावला, राजेन्द्र भंसाली, अशोक पारख,  विवेक भंसाली, नरेन्द्र कुमार बौथरा, कुशालसा मालू , जिनेन्द्र जिदाणी, अनिलसा पटवा, दिनेश पटवा, प्रवीण, दीपक धारीवाल एवं संघ के सदस्यगण, खरतरगच्छ युवा संघ, खरतरगच्छ महिला मण्डल इत्यादि शामिल हुए। साध्वी मंजुला ने कहा कि संयम दर्शन ही मोक्ष मार्ग की प्रथम सीढ़ी है, इसलिए सभी धर्म आराधना में बढ़ चढ़कर निस्वार्थ भाव से भाग लें। प्रवचन उपरांत स्वामी वात्सल्य का आयोजन किया गया, जिसमे बड़ी संख्या में भक्तजन समाजसेवी उपस्थित हुए। अध्यक्ष भूरचंद ने बताया कि इस नूतन भवन में यह निर्णय लिया गया की दिनांक 17 जुलाई 2024 को भगवान परमात्मा आदिनाथ की भव्य प्रतिष्ठा का आयोजन होगा। इसके साथ ही साथ चंद्रप्रभु जी एवं शांतिनाथ परमात्मा की प्रतिष्ठा का आयोजन होगा। भगवान आदिनाथ की प्रतिमा 380 वर्ष पुरानी प्रतिमा है। सभी धर्मबंधु से अनुरोध किया गया कि तीन दिवसीय कार्यक्रम जो 15 जुलाई से शुरू होंगे उसमें भाग लें। विवेक भंसाली ने बताया कि नियमित प्रवचन 20 जुलाई से प्रतिदिन 9 बजे से 10 बजे तक खरतरगच्छ जैन सेवा ट्रस्ट के नूतन भवन उद्यान अपार्टमेंट के पास, पाल रोड 21 सेक्टर हाउसिंग बोर्ड में होंगे।

Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment

advertisement
TECHNOLOGY
Voting Poll
[democracy id="1"]