राइजिंग भास्कर डॉट कॉम. जोधपुर
सतगुरु स्वामी टेऊंराम महाराज का 138 वां जयंती महोत्सव शुरु हुआ । प्रेमप्रकाश पंथ के संस्थापक स्वामी टेऊंराम महाराज का जयंती महोत्सव चौपासनी हाउसिंग बोर्ड तीसरा पुलिया स्थित मंदिर में प्रारम्भ किया गया। पहले दिन सुबह श्रीमद भगवत गीता का और प्रेमप्रकाश ग्रंथ साहिब का वाचन किया गया। शाम को पूज्य सिंधी पंचायत भवन सेक्टर 16 में चन्द्र उत्सव मनाया गया । इष्टदेव साईं झूलेलाल साहिब का बहिराना साहिब किया गया। मंदिर के लक्ष्मण खेमानी ने बताया कि 8 जुलाई को कुष्ठ रोग आश्रम और वृद्धाश्रम में सेवा शिविर लगाया जाएगा ।
