सोहनलाल वैष्णव. बोरुंदा (जोधपुर)
कस्बे में श्री शांतिनाथ जैन श्वेताम्बर मंदिर में रविवार को गाजों बाजों के साथ जैन समाज के लोगों ने मंदिर पर ध्वजा चढ़ाकर पूजा अर्चना की। प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री श्वेताम्बर जैन मंदिर में रविवार को गाजो-बाजों के साथ महाजनों का बास जैन स्थानक से रवाना होकर जैन सुब्रत स्वामी मंदिर पहुंचकर धवजा चढ़ाई गई। इस दौरान जबरचंद कोठारी, सागरमल कोठारी, मनीष कुमार, सुशीला देवी कोठारी, प्रकाश भंसाली, रिखबचंद कोठारी, प्रकाश जैन, सुभाष जैन, बुधराज चौपड़ा, संतोष कोठारी, मुकेश, विकास, कन्हैयालाल, पवन, सारिका, प्रेरणा, टीना, पुजारी सुभाष शर्मा व सुरेश दाधीच तथा जुगल किशोर वैष्णव सहित कई ग्रामीण उपस्थित रहे। इस दौरान पूजा अर्चना भी गई धार्मिक आयोजन में शामिल हुई महिलाओं को प्रसाद वितरित की गई।
